भारतीय मौसम विभाग के जयपुर मौसम केंद्र ने बताया है कि पश्चिमी राजस्थान का इलाका सबसे ज्यादा प्रभावित होने जा रहा है। यहां इस समय 60 से 70 किलोमीटर की गति से धूलभरी आंधी चलना शुरू हो गई है। इन सभी इलाकों में हल्की बौछार पड़ेगी और यहां जबरदस्त ओलावृष्टि की संभावना है। जयपुर, सीकर, अजमेर और जोधपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में ओलावृष्टि होगी।
मौसम का डबल अलर्ट, अगले 5 घंटे में 26 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि परिसंचरण तंत्र और पश्चिमी विक्षोभ के कारण इस तरह का मौसम बना है। अगले कुछ घंटों में यह राजस्थान, पंजाब, हरियाणा सहित आसपास के कई राज्यों को प्रभावित करेगा। अरब सागर में भी निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है और अगले 24 घंटे में यह समुद्री तूफान का रूप धारण कर सकता है।