जयपुर

चार दिन कड़ाके की सर्दी, फिर मावठ के आसार

जयपुर. इन दिनों तेज सर्दी ने जन जीवन को पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया है।

जयपुरJan 16, 2023 / 04:42 pm

Anil Chauchan

जयपुर. इन दिनों तेज सर्दी ने जन जीवन को पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया है।
पिछले दिनों कुछ राहत मिलने के बाद अब फिर से सर्दी अपना सितम दिखा रही है। कड़ाके की सर्दी एक बार फिर शुरू हो गई है। इससे जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। राजस्थान के अधिकतर जिलों मेंं शीतलहर का असर जारी है। बीती रात रविवार को फतेहपुर, सीकर, जोबनेर, चूरू, माउंटआबू में पारा जमाव बिंदु के नीचे दर्ज किया। यहां खेतों में बर्फ की चादर बिछ गई।
मौसम विभाग जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 20 जनवरी तक लोगों को कड़ाके की सर्दी का सितम झेलना पड़ेगा। जयपुर मौसम केंद्र ने 19 शहरों के लिए यलो और ओरेंज अलर्ट जारी किया है। इस वजह से सर्दी बढ़ी रहेगी।

यह भी पढ़ें … बजट सत्र से पहले नौकरशाही में एक बार फिर बड़ा फेरबदल, 40 RAS अधिकारियों के तबादले
मौसम विभाग के अनुसार अभी चार दिन ओर तेज सर्दी पड़ेगी। उसके बाद मावठ होने की उम्मीद है। किसानों का कहना है कि अभी होने वाली मावठ फसलोें के लिए काफी फायदेमंद है।

 

https://youtu.be/_ZOm6gdNJ8c

हवाईसेवा भी हुई प्रभावित
विभिन्न जगहों पर कम दृश्यता के चलते इसका असर हवाईसेवाओं पर रहा। अलायंस एयरलाइन की दिल्ली जाने वाली उड़ान जयपुर से समय से रवाना नहीं हो सकी। यह उड़ान जयपुर से दिल्ली के लिए सुबह 8.45 बजे उड़ान भरती थी, लेकिन दिल्ली में मौसम खराब होने के चलते यह उड़ान अब सुबह 10.15 बजे रवाना होगी। इसी तरह स्पाइस जेट एयरलाइन की सुबह 10:25 बजे सूरत जाने वाली उड़ान दोपहर 12:25 बजे बाद जयपुर से रवाना होगी।

Hindi News / Jaipur / चार दिन कड़ाके की सर्दी, फिर मावठ के आसार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.