यह भी पढ़ें … बजट सत्र से पहले नौकरशाही में एक बार फिर बड़ा फेरबदल, 40 RAS अधिकारियों के तबादले
मौसम विभाग के अनुसार अभी चार दिन ओर तेज सर्दी पड़ेगी। उसके बाद मावठ होने की उम्मीद है। किसानों का कहना है कि अभी होने वाली मावठ फसलोें के लिए काफी फायदेमंद है।
हवाईसेवा भी हुई प्रभावित
विभिन्न जगहों पर कम दृश्यता के चलते इसका असर हवाईसेवाओं पर रहा। अलायंस एयरलाइन की दिल्ली जाने वाली उड़ान जयपुर से समय से रवाना नहीं हो सकी। यह उड़ान जयपुर से दिल्ली के लिए सुबह 8.45 बजे उड़ान भरती थी, लेकिन दिल्ली में मौसम खराब होने के चलते यह उड़ान अब सुबह 10.15 बजे रवाना होगी। इसी तरह स्पाइस जेट एयरलाइन की सुबह 10:25 बजे सूरत जाने वाली उड़ान दोपहर 12:25 बजे बाद जयपुर से रवाना होगी।