जयपुर

सेवादल ने निकाली गैस सिलेण्डर की शवयात्रा, बैलगाड़ी पर बैठकर भी जताया विरोध

कांग्रेस की ओर से दस दिन तक मोदी सरकार और महंगाई के खिलाफ चलाए जा रहे आंदोलन के तहत आज सेवादल की ओर से रैली और प्रदर्शन किया गया।
 

जयपुरJul 13, 2021 / 12:19 pm

rahul

सेवादल ने निकाली गैस सिलेण्डर की शवयात्रा

जयपुर। कांग्रेस की ओर से दस दिन तक मोदी सरकार और महंगाई के खिलाफ चलाए जा रहे आंदोलन के तहत आज सेवादल की ओर से रैली और प्रदर्शन किया गया। सेवादल के मुख्य संगठक हेमसिंह शेखावत के नेतृत्व में राजधानी में बैलगाड़ी लेकर और गैस सिलेण्डर के साथ पहले रैली निकाली गई और उसके बाद पेट्रोल पंपों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।।
रैली में जमकर नारेबाजी, दिखाई तख्तियां—
सेवादल की ओर से प्रदेश में सभी जिला पदाधिकारियों को पहले ही निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी इलाकों में पेट्रोल पंप पर पहुंचकर गैस सिलेंडर की शव यात्रा निकाले। साथ ही जनता से हस्ताक्षर कराकर उन्हें बताएं कि मोदी सरकार के राज में आम आदमी की जेब खाली हो गई है। महंगाई चरम पर है। पेट्रोल और डीजल के भाव लगातार बढाए जा रहे है। इसको लेकर जनता में भारी आक्रोश है और कांग्रेस पार्टी इसको लेकर लगातार आंदोलन करती रहेगी। इसके बाद आज ये सभी जिलों में कार्यक्रम किया जा रहा है।
बनीपार्क मुख्यालय से निकली रैली— सेवादल की ओर से सवेरे 11 बजे बनीपार्क स्थित मुख्यालय से कार्यकर्ता रैली के रूप में निकलें और बैलगाड़ी पर बैठकर कलेक्टे्ट तक पहुंचे। कार्यकर्ता रैली के दौरान मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे। उनके हाथों में तख्तियों पर पोस्टर लगाकर उसमें पिछले सात साल के दौरान बढे पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों को बताया गया। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन कर अपना विरोध जाहिर किया और महंगाई और मोदी सरकार की खिलाफत की। रैली में महिलाएं अपने छोटे बच्चों को भी साथ ले आई जबकि अभी कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को ही है। रैली में कोरोना गाइडलाइन की भी पालना नहीं दिखी।

Hindi News / Jaipur / सेवादल ने निकाली गैस सिलेण्डर की शवयात्रा, बैलगाड़ी पर बैठकर भी जताया विरोध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.