व्यापारी की पत्नी का गला दबाकर नौकर ले भागा 25 लाख रुपए, महिला के सिर में आई चोट, 6 महीने पहले काम से निकाला था
Rajasthan News: धक्का-मुक्की के दौरान कंचन का सिर दीवार से टकरा गया, जिससे उनके सिर से खून बहने लगा। इसी दौरान सन्नी ने अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे 25 लाख रुपए चुरा लिए और कंचन का मोबाइल भी अपने साथ ले गया।
Jaipur Crime News: जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में व्यापारी की पत्नी का गला दबाकर पुराना नौकर लॉकर में रखे 25 लाख रुपए लूटकर फरार हो गया। महिला के विरोध करने पर नौकर ने उसे दीवार पर धक्का दे दिया, जिससे उसके सिर में चोट आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई, लेकिन देर रात तक आरोपी का पता नहीं चल सका।
पुलिस के मुताबिक, गुरुनानक कॉलोनी निवासी व्यापारी किशनचंद करनानी की नाहरगढ़ रोड में कपड़े की दुकान है। शुक्रवार शाम 6:30 बजे किशनचंद की पत्नी कंचन घर पर अकेली थी। इसी दौरान उनका पुराना नौकर सन्नी, जो छह महीने पहले काम से निकाला गया था, घर में घुस आया। सन्नी ने कंचन से दस हजार रुपए उधार मांगे। इससे पहले कि कंचन कुछ समझ पाती, सन्नी ने उनका गला दबा दिया।
धक्का-मुक्की के दौरान कंचन का सिर दीवार से टकरा गया, जिससे उनके सिर से खून बहने लगा। इसी दौरान सन्नी ने अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे 25 लाख रुपए चुरा लिए और कंचन का मोबाइल भी अपने साथ ले गया। कंचन के सिर में चार-पांच टांके आए हैं। पुलिस की जांच में यह पता चला है कि आरोपी ने छह महीने पहले दुकान में गड़बड़ी की थी, जिसके बाद किशनचंद ने उसे नौकरी से निकाल दिया था।
शहर की खबरें:
Hindi News / Jaipur / व्यापारी की पत्नी का गला दबाकर नौकर ले भागा 25 लाख रुपए, महिला के सिर में आई चोट, 6 महीने पहले काम से निकाला था