जयपुर

काम नहीं आई भलाई, 32 लाख रूपए चोरी करने वाले नौकर को मकान मालिक ने छोड़ा, उसने कहा वह पैसा लौटा देगा… अब नौकर लापता

Jaipur News: सुशील ने अपने जानकार दिलीप को अपने साथी शरद के यहां भेज दिया।

जयपुरFeb 24, 2024 / 01:06 pm

JAYANT SHARMA

demo pic

Jaipur News: राजधानी जयपुर के जवाहर नगर में रहने वाले एक परिवार के यहां 32 लाख रूपए की चोरी हो गई। इस 32 लाख रूपए में कैश और जेवर शामिल हैं। यह पैसा और जेवर शादी में काम आना था, लेकिन शादी में मदद के लिए जिस नौकर को रखा उसने ही परिवार का विश्वास जीतकर कांड़ कर दिया। परिवार ने चोट खाकर भी नौकर को पुलिस में नहीं दिया, नौकर ने कहा कि वह दो चार दिन में ही सब लौटा देगा। लेकिन आखिर में वह दगा दे गया। अब परिवार ने जवाहर नगर थाने में केस दर्ज कराया है।

जवाहर नगर पुलिस ने बताया कि इलाके में रहने वाले शरद कुमार के यहां पर दिलीप सिंह गुर्जर नाम के नौकर ने वारदात कर दी। शरद के बेटे अनिमेष की शादी 31 जनवरी को होनी थी। शादी से दस दिन पहले शरद ने अपने जानकार सुशील गुर्जर ने बात की और कहा कि पंद्रह बीस दिन के लिए कोई विश्वास वाला आदमी दिला दो, जो घर संभाल ले। सुशील ने अपने जानकार दिलीप को अपने साथी शरद के यहां भेज दिया।
दिलीप ने कुछ दिन में ही काम संभाल लिया। लेकिन इस बीच मौका पाकर 32 लाख रूपए के जेवर और कैश चुरा लिया। परिवार ने जांच पड़ताल की और दिलिप से बात की तो दिलीप ने अपनी गलती मान ली और कहा कि पुलिस को मत बुलाना। पैसा और जेवर दोस्त के यहां रखवाए हैं जो जल्द ही वापस ला दूंगा। परिवार ने उसके घर का नाम पता लेकर उसे जाने दिया। दस फरवरी तक पैसा वापस लौटाना था। पैसा तो वापस मिला नहीं उल्टे दिलीप घर से ही फरार हो गया। अब शरद कुमार ने जवाहर नगर थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शूरू कर दी है।

Hindi News / Jaipur / काम नहीं आई भलाई, 32 लाख रूपए चोरी करने वाले नौकर को मकान मालिक ने छोड़ा, उसने कहा वह पैसा लौटा देगा… अब नौकर लापता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.