जयपुर

यात्रीगण ध्यान दें: इलाज के लिए जा रहे हो तो रेल किराए में जरूर लें छूट, ऐसे उठा सकते हैं लाभ

रेलवे भले ही कैंसर, एड्स, टीबी समेत कई गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को किराए में रियायत दे रहा है, लेकिन नाममात्र लोग ही इसका फायदा उठा पा रहे हैं। इसका कारण लोगों में इसे लेकर जागरूकता का अभाव बताया जा रहा है।

जयपुरOct 23, 2024 / 04:17 pm

Kamlesh Sharma

देवेन्द्र सिंह राठौड़/जयपुर। रेलवे भले ही कैंसर, एड्स, टीबी समेत कई गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को किराए में रियायत दे रहा है, लेकिन नाममात्र लोग ही इसका फायदा उठा पा रहे हैं। इसका कारण लोगों में इसे लेकर जागरूकता का अभाव बताया जा रहा है।
दूसरी ओर रेलवे भी इसमें कोई खास कदम नहीं उठा रहा है। नतीजन जयपुर जंक्शन से हर महीने महज 500 से 800 लोग ही इस सुविधा का लाभ उठा पा रहे हैं, जबकि रोजाना दूरदराज से बड़ी संख्या में लोग इलाज करवाने जयपुर आते हैं। उनमें काफी लोग ट्रेन से ही आते हैं। दरअसल, यदि कैंसर मरीज अकेले या परिजन के साथ ट्रेन में सफर करता है तो उसे फर्स्ट, सैकंड क्लास में 75 फीसदी तक किराए में छूट दी जाती है।
स्लीपर, थर्ड एसी में वो नि: शुल्क यात्रा कर सकता है। इसी प्रकार थैलेसीमिया, हार्ट और किडनी के मरीजों को भी किराए में रियायत मिलती है। थैलेसीमिया मरीज यदि चेकअप के लिए जाते हैं तो वे किराए में रियायत ले सकते हैं। ऐसे ही हार्ट सर्जरी या किडनी ट्रासंप्लांट, डायलिसिस वाले मरीजों को भी सैकंड क्लास, स्लीपर, थर्ड एसी, एसी चेयरकार में 75 फीसदी तक किराए में छूट मिलती है।
हालांकि फर्स्ट एसी और सैकंड एसी में 50 फीसदी तक रियायत मिलती है। यहां तक कि मरीज के सहायक को भी रेलवे किराए में रियायत देता है। ऐसे ही हीमोफीलिया, टीबी, लुपस, एड्स, ऑस्टोमी, सिकल सेल एनीमिया से ग्रस्त मरीजों को भी 50 से 75 फीसदी तक किराए में रियायत मिलती है। उसके बावजूद भी ऐसा हाल है।
यह भी पढ़ें

खुशखबरी: रेलवे ने दी दीपावली सीजन में एक और ट्रेन की सौगात

इसलिए भी हाथ से छूट रही रियायत

ज्यादातर यात्री ऑनलाइन की टिकट बुकिंग करवाते हैं। स्टेशन पर रिजर्वेशन केंद्र पर टिकट बुकिंग करवाने वालों की संख्या कम है। इस स्थिति में भी मरीज इस रियायत से वंचित हो रहे हैं। किराए में छूट का लाभ लेने के लिए रिजर्वेशन काउंटर पर जाकर ही टिकट लेना पड़ता है।
उत्तर पश्चिम रेलवे से मिले आंकड़ों के अनुसार चारों मंडल से सालभर में करीब 40 हजार ही लोग इस सुविधा का लाभ उठा पा रहे हैं, जबकि जोन में 400 से ज्यादा छोटे बड़े स्टेशन हैं। बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए दूसरे शहर जाने के लिए ट्रेन में सफर करते हैं। ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठाए इसके लिए रेलवे को कदम उठाने चाहिए।

ऐसे उठा सकते हैं लाभ

रेलवे अधिकारियों के अनुसार टिकट के किराए पर यदि छूट लेनी है तो टिकट विंडो पर बुकिंग के दौरान अपनी बीमारी के मेडिकल सर्टिफिकेट की कॉपी देनी होगी। इसके बाद भी वो लाभ उठा सकेंगे।

Hindi News / Jaipur / यात्रीगण ध्यान दें: इलाज के लिए जा रहे हो तो रेल किराए में जरूर लें छूट, ऐसे उठा सकते हैं लाभ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.