जयपुर

वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक परीक्षा 30 को, इस दिन मिलेगी परीक्षा आवंटित जिले की जानकारी

राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा-2022 का आयोजन 30 अप्रेल को होगा। सचिव हरजीलाल अटल ने बताया कि परीक्षा अजमेर एवं जयपुर जिला मुख्यालय पर सुबह 10 से 12 बजे एवं दोपहर 2 से 4 बजे तक होगी। प्रवेश-पत्र परीक्षा से तीन दिन पूर्व आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे।

जयपुरApr 22, 2023 / 12:37 am

Gaurav Mayank

वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक परीक्षा 30 को, परीक्षा आवंटित जिले की जानकारी मिलेगी इस दिन

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) के तत्वावधान में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा-2022 का आयोजन 30 अप्रेल को होगा। सचिव हरजीलाल अटल ने बताया कि परीक्षा अजमेर एवं जयपुर जिला मुख्यालय पर सुबह 10 से 12 बजे एवं दोपहर 2 से 4 बजे तक होगी।

प्रवेश-पत्र परीक्षा से तीन दिन पूर्व आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। अभ्यर्थी परीक्षा के लिए आवंटित जिले की जानकारी 23 अप्रेल को एसएसओ पोर्टल से ले सकेंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से 60 मिनट पूर्व पूर्ण सुरक्षा जांच एवं पहचान के बाद प्रवेश दिया जाएगा। कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों के लिए पृथक व्यवस्था होगी। ऐसे अभ्यर्थी परीक्षा से एक दिन पूर्व सूचना दे सकेंगे।

अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होना होगा। मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) नहीं होने की स्थिति में विशेष परिस्थितियों में ही अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र यथा मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के आधार पर प्रवेश अनुमत किया जा सकता है। मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पूर्णतः पालना करनी होगी।

Hindi News / Jaipur / वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक परीक्षा 30 को, इस दिन मिलेगी परीक्षा आवंटित जिले की जानकारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.