जयपुर

सरकारी ट्यूबवेल के पानी के बदले महिला कर रही थी वसूली, शिकायत हुई तो पुलिस ने किया गिरफ्तार

सांगानेर थाना पुलिस ( Jaipur Police ) ने सर्वधर्म महिला शक्ति की अध्यक्ष को सरकारी ट्यूबवैल ( Government Tubewell ) से पानी सप्लाई के बदले वसूली के मामले में शांतिभंग में गिरफ्तार ( Woman Arrested ) किया है। ( Jaipur Crime News )

जयपुरJan 15, 2020 / 07:09 pm

abdul bari

Selling government tubewell water, woman arrested

जयपुर
सांगानेर थाना पुलिस ( Jaipur Police ) ने सर्वधर्म महिला शक्ति की अध्यक्ष को सरकारी ट्यूबवैल ( Government Tubewell ) से पानी सप्लाई के बदले वसूली के मामले में शांतिभंग में गिरफ्तार ( Woman Arrested ) किया है। हालांकि जलदाय विभाग का कहना था कि संस्था को चार ट्यूबवैल संचालन और संधारण की पूरी जिम्मेदारी सौंपी गई थी। कॉलोनीवासियों की शिकायत पर जलदाय विभाग ने थाने में शिकायत दी और सर्वधर्म महिला शक्ति की अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह है पूरा मामला ( Jaipur Crime News )

पुलिस ने बताया कि सांगानेर की महावीर कॉलोनी, शताब्दी नगर एवं गोवर्धन नगर में जलदाय विभाग की ओर से कॉलोनी वासियों को जलापूर्ति के लिए 4 टयूबवैल करवाए गए थे। जिसके संचालन व संधारण की सम्पूर्ण जिम्मेदारी सर्व धर्म महिला शक्ति को दी गई थी। स्थानीय निवासियों ने एसडीएम को लिखित शिकायत देकर पानी के बदले रुपए मांगने का आरोप लगाया था।

जलदाय विभाग की जांच में पाया दोषी

शिकायत पर जलदाय विभाग ने शिकायत की जांच करवाई तो सामने आया कि समिति अध्यक्ष शीला ने सरकारी ट्यूबवैल से कनेक्शन के बदले 3100 रुपए और प्रतिमाह 1000 रुपए वसूल रही है। कॉलोनीवासियों की ओर से राशि नहीं देने पर समिति अध्यक्ष राजनैतिक पहुंच का हवाला देकर डरा-धमकाती है। यहां तक की जबरन पानी के कनेक्शन भी काट देती है।

विभाग ने स्थानीय समिति को सौंपा जिम्मा

जलदाय विभाग ने ट्यूबवैल को सर्वधर्म महिला शक्ति से लेते हुए स्थानीय समिति को जिम्मेदारी सौंप दी। उधर, जलदाय विभाग की शिकायत के आधार पर सांगानेर थाना पुलिस ने आरोपी महिला को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया।
( प्रतीकात्मक तस्वीर )

यह खबरें भी पढ़ें…

बैक मैनेजर ने ज़हर खाकर किया सुसाइड, सुसाइड नोट में लिखा- ‘मैं बेकसूर हूं’


दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रोले से भिड़ी बाइक, हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा घायल

बाईक पर लाखों रूपए से भरा बेग छोड़कर चाय पीने गया युवक, पीछे से बेग हुआ पार, पुलिस ने कराई नाकेबंदी

Hindi News / Jaipur / सरकारी ट्यूबवेल के पानी के बदले महिला कर रही थी वसूली, शिकायत हुई तो पुलिस ने किया गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.