scriptदेखें Video : इनकम टैक्स अधिकारी के ड्राइवर ने मचाया बवाल, युवक बोनट पर लटका, कई किलोमीटर तक दौड़ाता रहा, पुलिस भी पीछा करती रही | See…the driver of the car of the income tax officer created a ruckus in Jaipur, the youth hung on the bonnet, kept running for several kilometers, the police also kept chasing him | Patrika News
जयपुर

देखें Video : इनकम टैक्स अधिकारी के ड्राइवर ने मचाया बवाल, युवक बोनट पर लटका, कई किलोमीटर तक दौड़ाता रहा, पुलिस भी पीछा करती रही

राजधानी में इनकम टैक्स अधिकारी के ड्राइवर की ओर से एक युवक को बोनट पर लटकाकर गाड़ी का दौड़ाने का मामला सामने आया है।

जयपुरJan 07, 2025 / 12:00 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। राजधानी में इनकम टैक्स अधिकारी के ड्राइवर की ओर से एक युवक को बोनट पर लटकाकर गाड़ी का दौड़ाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। मामला सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे का है। पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही कार को जब्त कर लिया है। इस संबंध में पीड़ित युवक भूप सिंह के साथी सुरेश कुमार की ओर से पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
रिपोर्ट में बताया है कि इनकम टैक्स कमिश्नर की कार के ड्राइवर ने अंबेडकर सर्किल पर हमारी थार गाड़ी को मारी टक्कर मारी। फिर कार को भगाकर रामबाग की तरफ ले गया। मुख्य सड़क पर जाम होने पर कार रामबाग पर रुकी। थार मैं चला रहा था। मेरे साथ भूप सिंह भी मौजूद था। रामबाग पर कार रुकते ही भूप सिंह ड्राइवर की तरफ बढ़ा। कार ड्राइवर किशन लाल कार को भगाने लगा। भूप सिंह कार के बोनट पर लटक गया। इस के बाद ड्राइवर कार को तेज चलाने लगा। रामबाग से लालकोठी होता हुआ फिर रामबाग और अशोक नगर थाना इलाके की तरफ चलता रहा। कार का पीछा करना शुरू किया। पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद ज्योति नगर थाने की पीसीआर और अशोक नगर थाने की 112 ने भी कार का पीछा किया। चालक ने बोनट पर लटके हुए भूप सिंह को कमिश्नरेट के गेस्ट हाउस के पीछे पटक दिया। इससे युवक भूप सिंह के हाथ में फैक्चर आया।
इसके बाद पुलिस ने कार ड्राइवर को जब पकड़ा तो वह इनकम टैक्स अधिकारी के नाम से धमकाने लगा। पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Jaipur / देखें Video : इनकम टैक्स अधिकारी के ड्राइवर ने मचाया बवाल, युवक बोनट पर लटका, कई किलोमीटर तक दौड़ाता रहा, पुलिस भी पीछा करती रही

ट्रेंडिंग वीडियो