सीमा और सचिन मीणा शुरुआत से ही कहते आ रहे हैं कि उन दोनों ने नेपाल के पशुपति के गुएश्वरी मंदिर में शादी की थी, लेकिन मंदिर में शादी के कोई सबूत नहीं मिले हैं। ऐसे में सीमा पर यकीन करना मुश्किल है। नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा और उनके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर बलोच हैं। सीमा पाकिस्तान के सिंध प्रात के खैरपुर जिले की रहने वाली है। वहीं सीमा का पति गुलाम हैदर सिंध प्रात के जकोबाबाद शहर का निवासी है। एक समय सचिन मीणा की तरह की सीमा को हैदर से भी बेपनाह मोहब्बत थी। उसके प्यार को पाने के लिए सीमा ने अपने घर को छोड़ दिया था।
सीमा के पति गुलाम हैदर के अनुसार, 2014 में एक रॉन्ग नंबर से उसकी और सीमा की प्रेम कहानी शुरू हुई थी। सीमा को पता था कि गुलाम शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। इसके बावजूद सीमा ने उसके साथ अफेयर शुरू किया। सीमा और गुलाम के घर वालों को जब इस बात की भनक लगी तो दोनों परिवारों ने इसका विरोध किया। शादी में आने वाली मुश्किलों को देखते हुए सीमा ने अपना घर छोड़ दिया था। घर छोड़ने के बाद सीमा ने गुलाम हैदर से कोर्ट मैरिज कर ली।
दोनों ही बलौच समुदाय से ताल्लुक थे। इस बात का जब लोगों को पता चला तो विरोध हुआ और पंचायत रखी गई। गुलाम हैदर के परिवार वालों को जुर्माना देना पड़ा। इसके बाद पत्नी की जिद पर 2015 में गुलाम हैदर कराची में रहने लगा और छोटा मोटा काम करने लगा। कम रुपयों में गुजारा नहीं हो पा रहा था, इसलिए वह 2019 में कमाने के लिए सऊदी चला गया। वहां से वह शुरुआत में सीमा को 40 से 50 हजार प्रति माह भेजता था। बाद में 80 से 90 हजार भेजने लगा। उसने सीमा को 13 लाख रुपए भी भेजे थे, ताकि सीमा मकान खरीद सके।
फंस गई सीमा Seema Haider..! सामने आई बड़ी सच्चाई, अब एक और नया ट्विस्ट
सीमा ने मकान खरीदा भी, लेकिन उसे बेचकर वह सचिन मीणा के पास भारत चली गई। गुलाम के मुताबिक, सीमा उससे कहती थी कि पहली पत्नी को छोड़ दो। बार-बार कहने पर वह भी उसकी बातों में आ गया और पहली बीवी को छोड़ दिया। गुलाम ने कहा कि उसे रोना आता है कि उसने सीमा के लिए पहली पत्नी और दो बच्चों को छोड़ दिया। गुलाम अब बार-बार वीडियो को माध्यम से सीमा को कह रहा है कि वह उससे बहुत प्यार करता है। वह चाहता है कि सीमा वापस उसके पास आ जाए।