जयपुर

राजस्थान में दूसरे चरण का मतदान शुरू, रावण बन लोगों के घर-घर आया शख्स क्यों बना चर्चा का विषय, देखें तस्वीरें

Rajasthan Second Phase Voting : राजस्थान में दूसरे चरण का मतदाल शुरू हो चुका है। एक तरफ जहां रावण बना शख्स चर्चा का विषय बन रहा है तो वहीं कई जगह स्याही दिखाओ फ्री में गोलगप्पे पाओ स्कीम का लोगों ने बढ़ चढ़कर लुफ्त उठाया।

Apr 26, 2024 / 11:15 am

Supriya Rani

1/10
लोकतंत्र के उत्सव के दौरान एक अनूठा नज़ारा झालावाड़ लोकसभा सीट पर भी देखने को मिला। यहां रावण के किरदार का रूप धरे एक शख्स ने मोटरसाइकिल से गली-मोहल्ले घूम-घूमकर लोगों से वोट डालने की अपील की।
2/10
रावण बने इस शख्स ने अपने गले पर 'सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो' लिखे संदेश की तख्ती टांग रखी थी।
3/10
इस शख्स ने इसी वेशभूषा में खुद भी मताधिकार का प्रयोग किया। लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने इस शख्स के साथ कई लोगों ने सेल्फी भी खींची।
4/10
लोगों को मतदान केंद्रों तक लाने और मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित करवाने के क्रम में एक अनूठी पहल सवाई माधोपुर लोकसभा सीट के गंगापुर सिटी में देखने को मिली। यहां लॉयंस क्लब की ओर से 'स्याही दिखाएं और गोलगप्पे खाएं' का ऑफर दिया गया।
5/10
विकलांग मोईनुद्दीन ने भाग संख्या 63 पर मत डाला वहीं रटलाई कस्बे के निकट सूरजपुरा निवासी कमलेश लोधा पिता रामप्रसाद लोधा ने पहली बार मतदान किया
6/10
सवाई माधोपुर लोकसभा सीट के गंगापुर सिटी के एक मतदान केंद्र के नज़दीक चले इस अनूठे ऑफर के दौरान कई मतदाताओं ने चटपटे गोल गप्पों का ज़ायका लिया।
7/10
निवाई में पहली बार के मतदाता एवं दूल्हे को मतदान केंद्र के बाहर प्रमाण पत्र देते।
8/10
सवाई माधोपुर मतदान केंद्र
9/10
राजस्थान के दूसरे चरण के मतदान में बुजुर्गों ने भी बढ़ - चढ़कर हिस्सा लिया।
10/10
मतदाता

Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / राजस्थान में दूसरे चरण का मतदान शुरू, रावण बन लोगों के घर-घर आया शख्स क्यों बना चर्चा का विषय, देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.