ताकि बढ़े मतदान
पीले चावल भेजकर मतदाताओं को आमंत्रण। शादी वाले परिवार के मतदाता कतार में लगे बिना ही करेंगे मतदान। मतदाताओं की मैपिंग करवाई है, ताकि मतदान केंद्र नहीं पहुंचने पर उनसे संपर्क किया जा सके।इनमें से कोई एक दस्तावेज दिखाना अनिवार्य
मतदाता वोटर आईडी, आधार, पेन कार्ड, दिव्यांग आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन दस्तावेज, पासपोर्ट, बैंक-डाकघर पासबुक सहित अन्य फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई एक दिखाकर मतदान कर सकेंगे।
सबसे कम व सबसे ज्यादा
- पाली लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 23,48,274 और अजमेर में सबसे कम 19,99,399 मतदाता हैं।
- प्रत्याशी 37 बढ़े, बूथ बढ़ाए 576
- 152 प्रत्याशियों में 145 पुरुष और 7 महिलाएं हैं।
- 1.72 लाख से अधिक मतदान कर्मी और 82,487 सुरक्षाकर्मी।
- डूंगरपुर के सीमलवाड़ा क्षेत्र के दो मतदान केन्द्रों के टापू पर रहने वाले 95 मतदाताओं के लिए नाव की व्यवस्था की है।
- 14,460 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग के जरिए निगरानी।
- पुलिस के साथ होमगार्ड, फोरेस्ट गार्ड एवं आरएसी के जवान तथा केंद्रीय पुलिस बलों की 175 कंपनियां तैनात।