पुलिस ने बताया कि रविवार शाम को थाना क्षेत्र में महिला थाने के पास एक तेज रफ्तार स्कार्पियो गाड़ी ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे गाड़ी का ड्राइवर घबराकर गाड़ी वहां से भगा दी और बाइक को घसीटते हुए लेकर चला गया। मौके पर मौजूद लोगों ने करीब 100 मीटर दूर जाकर गाड़ी को घेरकर रोक लिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर गाड़ी के ड्राइवर बासनी निवासी नरेंद्र व्यास को हिरासत में ले लिया गया।
बता दें कि हादसे के बाद गाड़ी के ड्राइवर ने मौके से गाड़ी को भगाने के बाद रास्ते में एक बिजली के पोल को भी टक्कर मार दी। जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी। वहां गाड़ी रुकने के बाद लोगों ने गाड़ी को घेरने की कोशिश की तो ड्राइवर ने गाड़ी दौड़ा दी। इसके बाद दो तीन बाइक सवारों ने गाड़ी का पीछा किया और कुछ लोग पैदल ही गाड़ी के पीछे दौड़कर उसे घेर लिया। और गाड़ी के कांच फोड़ दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।