जांच कर रही पुलिस ने बताया कि कमल कुमार शर्मा ने अपने 74 वर्षीय पिता उपेन्द्र शर्मा की मौत के बाद अब केस दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र में स्थित एक अस्पताल पर आरोप लगाए गए हैं। कमल ने बताया कि हार्ट बाईपास सर्जरी के लिए पिता को भर्ती कराया था। तीस मई को सर्जरी की गई और फिर एक दो दिन बाद अवकाश दे दिया गया। लेकिन घर लाने के एक दो दिन बाद पिता की हालत और बिगडने लगी।
डॉक्टर्स से बात की तो उनका कहना था कि सब सही हो जाएगा, कुछ वक्त लगेगा। लेकिन बारह जून को पिता की मौत हो गई। उसके बाद शव का अंतिम संस्कार और अन्य क्रिया की तब जाकर कैंची शरीर से कैंची निकलने की बात सामने आई। पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया हैं । पुलिस ने भी मौके पर यानि शमशान घाट पर पहुंचकर सबूत जमा किए हैं। परिवार अब सदमें मे है कि उनके परिवार के मुखिया इतने दिन तक परेशान रहे, इतनी बड़ी पीडा से गुजरते रहे, लेकिन वे लोग कुछ नहीं कर सके।