राजधानी में मरीज के पेट में कैंची छोड़ने का मामला सामने आया है। हालांकि यह कैंची परिजन को गुरुवार को मोक्षधाम में अस्थियां चुनने के दौरान मिली। मृतक के पुत्र ने डॉक्टरों पर पिता की सर्जरी के दौरान पेट में कैंची छोडऩे का आरोप लगाते हुए जवाहर सर्कल थाने में लिखित में शिकायत दी है।
जयपुर•Jun 16, 2023 / 12:49 pm•
Akshita Deora
राजधानी में मरीज के पेट में कैंची छोड़ने का मामला सामने आया है। हालांकि यह कैंची परिजन को गुरुवार को मोक्षधाम में अस्थियां चुनने के दौरान मिली। मृतक के पुत्र ने डॉक्टरों पर पिता की सर्जरी के दौरान पेट में कैंची छोडऩे का आरोप लगाते हुए जवाहर सर्कल थाने में लिखित में शिकायत दी है। मानसरोवर निवासी मृतक उपेंद्र शर्मा के पुत्र कमल ने बताया कि उन्होंने 29 मई को बाइपास सर्जरी के लिए पिता को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया था।
यहां 30 मई को ऑपरेशन किया गया। इसके बाद डॉक्टकों ने बिना पूछे उनके पिता की दूसरी सर्जरी कर दी। 4 लाख जमा करवा लिए। 12 जून की रात करीब 8 बजे उनके पिता की मौत हो गई। अगले दिन अंतिम संस्कार कर दिया। गुरुवार को मोक्षधाम में अस्थियां लेने गए तो वहां कैंची मिली। जबकि अस्पताल प्रशासन ने परिजन के आरोपों को निराधार बताया है।
Hindi News / Jaipur / अस्थियां चुनते समय परिजन को मिली कैंची, पुत्र ने कहा- डॉक्टरों ने सर्जरी के समय पेट में छोड़ी, हरकत में आई सरकार