scriptराजस्थान में 14 दिन के लम्बे अवकाश के बाद कल से फिर खुलेंगे स्कूल | Schools will reopen in Rajasthan from tomorrow after a long holiday of 14 days | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में 14 दिन के लम्बे अवकाश के बाद कल से फिर खुलेंगे स्कूल

Education news: सरकारी स्कूल पिछले 14 दिन से बंद हैं। अब अवकाश पूरे हो रहे हैं। आठ नवम्बर से स्कूलों रौनक लौट आएगी।

जयपुरNov 07, 2024 / 09:31 am

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान में 14 दिन के लम्बे अवकाश के बाद कल से यानी आठ नवम्बर से फिर से स्कूलों में चहल-पहल दिखाई देगी। राजस्थान के सरकारी स्कूलों में फिलहाल दीपावली अवकाश चल रहा है। यह अवकाश सात नवम्बर तक ही है। आठ नवम्बर से स्कूल चालू हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें

Public holiday: विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेले के चलते 14 नवम्बर का अवकाश घोषित


राजस्थान के सभी सरकारी स्कूलों में 25 अक्टूबर से ही अवकाश चल रहे हैं। 25 व 26 अक्टूबर को शिक्षक सम्मेलन के चलते स्कूल बंद रहे थे। वहीं 27 अक्टूबर से 7 नवम्बर तक दीपावली अवकाश रहा था। ऐसे में सरकारी स्कूल पिछले 14 दिन से बंद हैं। अब अवकाश पूरे हो रहे हैं। आठ नवम्बर से स्कूलों रौनक लौट आएगी।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में 14 दिन के लम्बे अवकाश के बाद कल से फिर खुलेंगे स्कूल

ट्रेंडिंग वीडियो