जयपुर

Schools Holiday : बल्ले-बल्ले, राजस्थान में कल से सरकारी व निजी स्कूलों में होगी 12 दिन की छुट्टियां

Winter Holidays : बल्ले-बल्ले। राजस्थान में कल से सरकारी व निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश शुरू हो जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट के आदेशानुसार शीतकालीन अवकाश 12 दिन के होंगे।

जयपुरDec 24, 2024 / 12:23 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Winter Holidays : बल्ले-बल्ले। राजस्थान के स्कूली छात्र-छात्राओं और टीचर के लिए बड़ी खुशखबरी। राजस्थान में स्कूलों में कल यानि 25 दिसम्बर से शीतकालीन अवकाश शुरू होने जा रहे हैं। 25 दिसम्बर को क्रिसमस का भी त्योहार है। स्कूली बच्चों को यह सेंटा क्लाज का गिफ्ट मिला है। सरकारी आदेश के अनुसार प्रदेश के राजकीय और निजी स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां 25 दिसम्बर से 5 जनवरी 2025 तक घोषित की गई हैं।

25 दिसंबर से 5 जनवरी तक रहेगा शीतकालीन अवकाश

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि मौसम विभाग ने प्रदेश में 24 दिसंबर से सर्दी की तीव्रता बढ़ने की चेतावनी जारी की है। इसलिए स्कूलों में इस बार शीतकालीन अवकाश शिक्षा विभाग के शिविरा पंचांग के अनुसार 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक रहेगा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में शिक्षकों के आचरण की होगी ग्रेडिंग, मदन दिलावर का नया आदेश

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जारी किया आदेश

इधर, इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने सोमवार को इसका आदेश भी जारी कर दिया। इसमें बताया है कि सरकारी और निजी स्कूलों में शिविरा कैलेंडर के अनुसार ही शीतकालीन अवकाश किया जाए।

आदेश न मानने पर होगी कार्रवाई

सीताराम जाट ने अपने आदेश में कहा निजी स्कूल में शीतकालीन अवकाश नहीं किया जाता है और स्कूल का संचालन किया जाता है तो स्कूल के खिलाफ राजस्थान गैर सरकारी शैक्षिक संस्था अधिनियम 1989 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें

Weather Update : 26 दिसम्बर से दूसरा पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, राजस्थान में 3 दिन इन 5 संभाग में होगी बारिश

Hindi News / Jaipur / Schools Holiday : बल्ले-बल्ले, राजस्थान में कल से सरकारी व निजी स्कूलों में होगी 12 दिन की छुट्टियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.