School Holidays in February 2024 : राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश खत्म हो गया है। लगभग सभी स्कूल खुल गए हैं। राजस्थान के कुछ जिलों के स्कूल में ठंड या अन्य किसी वजह से स्कूल बंद हो सकते है पर अब राजस्थान के सभी स्कूल खुल चुके हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के स्कूलों की छुट्टियों के नए कैलेंडर के अनुसार इस बार फरवरी 29 दिन का है। अब सवाल यह है कि फरवरी में स्कूलों में कितने दिन की छुट्टियां होंगी। तो फरवरी माह में राजस्थान के स्कूल 5 दिन बंद रहेंगे। पूरे महीने में चार रविवार पड़ रहे हैं। जिनमें 4 फरवरी, 11 फरवरी, 18 फरवरी और 25 फरवरी को स्कूल बंद रहेंगे। इसके साथ ही राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के स्कूलों की छुट्टियों के नए कैलेंडर के अनुसार 16 फरवरी की छुट्टी रहेगी। इस दिन देवनारायण जयन्ती है, जिस वजह से स्कूल बंद रहेंगे। तो फरवरी में सिर्फ 5 दिन ही स्कूल बंद रहेंगे।
फरवरी में चार ऐच्छिक अवकाश
स्कूलों की छुट्टियों के कैलेंडर के अनुसार चार ऐच्छिक अवकाश है। जिसमें स्कूलों की छुट्टियां हो भी सकती है और नहीं भी। तो इस हिसाब से 22 फरवरी को विश्वकर्मा जयंती, 23 फरवरी को स्वामी रामचरण जयन्ती व गाडगे महाराज जयन्ती, 24 फरवरी को गुरु रविदास जयंती और 25 फरवरी शब-ए-बारात रहा। अगर ऐच्छिक अवकाश, सार्वजनिक अवकाश और रविवार को मिला लिया जाए तो 10 दिन स्कूल बंद रह सकते हैं।