मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के आधार पर जिले में शीतलहर शुरू होने एवं इसके असर से तापमान में गिरावट के मद्देनजर जिला कलक्टर ने जिले में संचालित सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा एक से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं का एक दिन का अवकाश घोषित किया है। अवकाश छात्र-छात्राओं पर लागू रहेगा। स्टाफ यथावत कार्य करता रहेगा।
10 बजे से कक्षा 9 से 12 वीं तक का समय
आदेश के अनुसार कक्षा 9 से 12 वीं तक के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों की कक्षाएं सुचारू रूप से संचालित रहेगी। जिले के समस्त संस्था प्रधानों को आदेश की पालना सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। यदि कोई संस्था प्रधान निर्धारित समय के दौरान कक्षा संचालन करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। यह भी पढ़ें
राजस्थान के इन जिलों में बंद किए 169 स्कूल, एक ही परिसर में संचालित 21 स्कूलों को किया मर्ज
नागौर में 5वीं कक्षा तक के बच्चों का अवकाश घोषित
नागौर में चल रही शीतलहर व मंगलवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान दर्ज होने के बाद जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने 5वीं कक्षा तक के बच्चों का अवकाश घोषित कर दिया है। कलक्टर ने निजी एवं सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले पांचवीं कक्षा तक के सभी बच्चों का 11 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। शीतकालीन अवकाश समाप्त होने के बाद मंगलवार को स्कूलें खुली तो बच्चों को कोहरे के बीच कड़ाके की सर्दी में स्कूल जाना पड़ा। हालांकि प्रदेश के ज्यादातर जिलों में सर्दी को देखते हुए सोमवार शाम को ही शीतकालीन अवकाश बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए, लेकिन नागौर में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ढिलाई व उदासीनता के चलते अवकाश बढ़ाने पर निर्णय नहीं लिया जा सका। यह भी पढ़ें