जयपुर

School Holiday: सर्दी के बीच राजस्थान के इस जिले में 13 और 14 जनवरी को छुट्टी की घोषणा, कलक्टर ने जारी किए आदेश

School Holiday In Jaipur: 13 जनवरी को जयपुर जिले में संचालित सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।

जयपुरJan 12, 2025 / 06:01 pm

Suman Saurabh

Photo Credit: Patrika

जयपुर। शीतलहर एवं बढ़ती हुई सर्दी को देखते हुए 13 जनवरी 2025 को जयपुर जिले में संचालित सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मंजू शर्मा ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के आधार पर जिले में शीत लहर एवं बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जयपुर के निर्देशों की अनुपालना में फैसला लिया गया है। जिसके तहत जिले में संचालित कक्षा 1 से 08 तक के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का दिनांक 13 जनवरी 2025 का अवकाश घोषित किया गया है।
उन्होंने बताया कि उक्त दिनांक पर अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए लागू रहेगा तथा समस्त स्टाफ के शिक्षक एवं कर्मचारी विद्यालय में उपस्थिति देना सुनिश्चित करेंगे। आदेशों की अवहेलना होने की स्थिति में संबंधित संस्था प्रधान अथवा कार्मिकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल लाई जाएगी।

मकर संक्रांति को रहेगी छुट्टी

इससे पहले, जयपुर कलक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी आदेश जारी कर 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति और 21 मार्च यानी शीतला अष्टमी के दिन जयपुर के चाकसू में लगने वाले मेले के लिए पहले ही सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर चुके हैं। इस दिन सरकारी स्कूलों एवं कार्यालयों में अवकाश रहेगा।
यह भी पढ़ें

अजमेर में कड़ाके की सर्दी के बीच हुई झमाझम बारिश, कई स्कूलों में छुट्टी की घोषणा

Hindi News / Jaipur / School Holiday: सर्दी के बीच राजस्थान के इस जिले में 13 और 14 जनवरी को छुट्टी की घोषणा, कलक्टर ने जारी किए आदेश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.