Weather Update : राजस्थान में मौसम ने जबरदस्त करवट बदली है। मानसून एक्टिव हो गया है। मानसून ट्रफ लाइन राजस्थान से गुजर रही है। मौसम विभाग ने मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए कई जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। बांसवाड़ा, सिरोही, प्रतापगढ़ इसमें मुख्य हैं। मौसम विभाग का सोमवार सुबह जारी अलर्ट के अनुसार राजस्थान के 12 जिलों में 2 घंटे में बारिश होने के आसार हैं। जयपुर, दौसा, जोधपुर, सवाई माधोपुर, बूंदी, उदयपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद, कोटा, बाडमेर, सिरोही, चित्तौड़गढ़ जिलों में कुछ जगहों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। भारी बारिश की संभावना को देखते हुए राजस्थान के तीन जिलों जालोर, सांचौर और बांसवाड़ा के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है।
वेलमार्क लो-प्रेशर सिस्टम एक्टिवमौसम केंद्र जयपुर निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया, बंगाल की खाड़ी में एक लो-प्रेशर सिस्टम आगे बढ़कर वेलमार्क लो-प्रेशर सिस्टम में तब्दील हो गया। ये सिस्टम वर्तमान में मध्य प्रदेश की सीमा पर एक्टिव है। वेस्टर्न विंड भी अभी कमजोर हो गई है, जिसके वजह ये सिस्टम लगातार बंगाल की खाड़ी से आगे निकलकर ओडिसा, छत्तीसगढ़ होते हुए मध्य प्रदेश तक आ गया है और आगे बढ़कर गुजरात सीमा तक आने की संभावना है। ये सिस्टम इतना प्रभावशाली है कि इसके असर से मध्य प्रदेश, राजस्थान के दक्षिणी हिस्से, महाराष्ट्र के कुछ हिस्से और गुजरात के जिलों में भारी बारिश हो रही है।
यह भी पढ़ें –
भारी बारिश से उड़द, मूंग और मक्का की फसल को भारी नुकसान, किसान मायूसराजस्थान में अभी तक 5 फीसदी ज्यादा बारिशमानसून सीजन के आंकड़ों पर नजर रखें तो इस बार राजस्थान में सामान्य से 5 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। प्रदेश में 1 जून से 15 सितम्बर तक औसत बारिश 417.7 M.M. होती है, जबकि इस सीजन में अब तक कुल बारिश 438.6 M.M. हो चुकी है।
यह भी पढ़ें –
Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट, कल 9 जिलों में होगी झमाझम बारिश