जयपुर

कब से शुरू होंगे शीतकालीन अवकाश ? जानिए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर क्या बोले

School Winter Holiday 2024-25: स्कूलों में शीतकालीन अवकाश को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। जानिए शीतकालीन अवकाश पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर क्या बोले….

जयपुरDec 19, 2024 / 02:41 pm

Akshita Deora

Madan Dilawar Holiday News: राजस्थान के स्कूलों में हर साल 25 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश होते आए हैं, लेकिन इस बार संशय बना हुआ है। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बोला था कि इस साल तेज सर्दी पड़ने पर ही स्कूलों में शीतकालीन अवकाश शुरू होंगे। ऐसे में शिक्षा विभाग ने भी अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, जबकि शिविरा पंचाग के अनुसार 25 दिसंबर से ही अवकाश शुरू होने हैं।

शिविरा पंचांग के अनुसार तय अवकाश

शिविरा पंचांग के अनुसार, राजस्थान के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक निर्धारित हैं। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों से जनवरी के मध्य में तेज सर्दी और शीतलहर के कारण जिला कलक्टर द्वारा छुट्टियां बढ़ा दी जाती है।
यह भी पढ़ें

Madan Dilawar: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा फैसला, अब 9 जिलों के स्कूलों में होगा ऐसा काम

शिक्षा मंत्री का बयान

शिक्षा मंत्री ने पहले ही साफ कर दिया था कि इस बार शीतकालीन अवकाश सर्दियों की स्थिति को ध्यान में रखकर घोषित किए जाएंगे। तेज सर्दी पड़ने पर स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिए जाएंगे।

25 दिसंबर को अवकाश

शिविरा पंचाग के अनुसार 25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर सभी स्कूल, कॉलेज, बैंक और सरकारी कार्यालय बंद रहने के आदेश है। इस दिन अवकाश रहेगा।

यह भी पढ़ें :

सर्दी के अनुसार होगा फैसला

पिछले कुछ सालों में दिसंबर के मुकाबले जनवरी में अधिक ठंड पड़ रही है। इसे ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग अब शीतकालीन अवकाश की तारीखों में बदलाव पर विचार कर रहा है। माना जा रहा है कि अवकाश 25 दिसंबर से न होकर जनवरी में हो सकते हैं। जल्द ही शिक्षा विभाग की ओर से जल्द ही आधिकारिक घोषणा की उम्मीद है।

Hindi News / Jaipur / कब से शुरू होंगे शीतकालीन अवकाश ? जानिए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर क्या बोले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.