15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

covid-19 : कोरोना काल में स्कूल बंद होने से 80 फीसदी बच्चों के सीखने पर असर

covid-19 : अध्ययन में कोरोना काल में स्कूलों के बंद होने के दौरान बच्चों में सीखने के असर का आकलन किया गया, जिसमें ज्यादातर छात्रों और उनके अभिभावकों माता-पिता ने माना कि बच्चों ने महामारी से पहले की तुलना में काफी कम सीखा है।

less than 1 minute read
Google source verification
covid-19 : कोरोना काल में स्कूल बंद होने से 80 फीसदी बच्चों के सीखने पर असर

covid-19 : कोरोना काल में स्कूल बंद होने से 80 फीसदी बच्चों के सीखने पर असर

कोरोना काल में स्कूल बंद होने से 80 फीसदी बच्चों के सीखने पर असर
यूनिसेफ के एक शोध अध्ययन में सामने आए तथ्य

जयपुर। कोरोना महामारी के दौर में देश में स्कूलों के बंद होने से 14 से 18 वर्ष आयुवर्ग के करीब 80 फीसदी बच्चों के सीखने पर असर पड़ा है। संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) के एक शोध अध्ययन में यह तथ्य सामने आया है।
अध्ययन में कोरोना काल में स्कूलों के बंद होने के दौरान बच्चों में सीखने के असर का आकलन किया गया, जिसमें ज्यादातर छात्रों और उनके अभिभावकों माता-पिता ने माना कि बच्चों ने महामारी से पहले की तुलना में काफी कम सीखा है। अध्ययन में कहा गया है कि कोविड-19 के दौर में स्कूली शिक्षा ऑनलाइन हो गई। ऑनलाइन कक्षाओं से उन बच्चों की पढ़ाई पर ज्यादा असर नहीं पड़ा, जिनके अभिभावकों ने स्मार्टफोन की व्यवस्था की थी, लेकिन कम संसाधन वाले बच्चे इस व्यवस्था में पढ़ाई से वंचित हो गए।
दूरस्थ शिक्षा में बाधा
यूनिसेफ के मुताबिक सरकारों के महत्वपूर्ण प्रयासों के बावजूद कम कनेक्टिविटी और डिजिटल उपकरणों तक पहुंच न होने से दूरस्थ शिक्षा को शुरू करने के प्रयासों में बाधाएं आई। यूनिसेफ इंडिया की अध्यक्ष डॉ. यास्मीन अली ने देश में स्कूलों को फिर से खोलने को एक स्वागत योग्य कदम बताया और कहा कि स्कूल बच्चों के जीवन का केंद्रीय हिस्सा हैं और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर फिर से खोला जाना चाहिए।
शिक्षा केंद्रों पर ध्यान
यूनिसेफ इंडिया की अध्यक्ष डॉ. यास्मीन अली ने कहा है कि हमारे पास बिहार जैसे राज्यों के उदाहरण हैं...जहां छात्रों के सीखने को बढ़ावा देने के लिए कई उपकरण खरीदे जा रहे हैं। अब समय है कि बच्चों को सीखने के केंद्र में वापस लाने के लिए योजना बनाई जाए और संरचनाओं को स्थापित किया जाए।