
जयपुर।
पाली ज़िले के मारवाड़ जंक्शन तहसील स्थित शेखावास गाँव में कथित छूआछूत का मामला सामने आया है। एक वीडियो के आधार पर सामने आए इस मामले पर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भी हरकत में आ गया है। आयोग चेयरमैन विजय सांपला ने इसे दुखद और गंभीर मामले मानते हुए राज्य की गहलोत सरकार से जवाब-तलब किया है।
दो वर्गों में विभाजित भोजन व्यवस्था
सामने आये मामले के अनुसार शेखावास गांव स्थित एक सरकारी स्कूल में आयोजित एक भोजन कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग वर्गों के लोगों की अलग-अलग भोजन व्यवस्था की गई थी। एक पांडाल में जहां ओबीसी वर्ग के लोगों को ही भोजन परोसा गया, तो वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों के लिए अलग से भोजन की व्यवस्था की गई। अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लोगों को ओबीसी वर्ग की भोजन व्यवस्था के पांडाल में प्रवेश करने पर सख्त पाबंदी लगाई गई थी।
वीडियो ने मचाई खलबली
जानकारी के अनुसार गांव के सरकारी स्कूल में हुए भोजन कार्यक्रम में छूआछूत के इस घटनाक्रम को किसी स्थानीय व्यक्ति ने वीडियो बनाई जिसे अब आयोग के संज्ञान में लाया गया है। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन विजय सांपला ने इस मामले पर बाकायदा ट्वीट कर कहा है कि यदि ऐसा सच में हो रहा है तो ये बहुत ही दुखद घटना है। उन्होंने राजस्थान सरकार से इस गंभीर मामले पर जल्द से जल्द कार्रवाई करके आयोग को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं।
Updated on:
13 Oct 2021 05:35 pm
Published on:
13 Oct 2021 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
