जयपुर

एसबीआई लाइफ ने पैशन कैंपेन में रिकॉर्ड बनाया

एआई तकनीक, चैट जीपीटी का इस्तेमाल

जयपुरJun 12, 2023 / 12:23 am

Jagmohan Sharma

एसबीआई लाइफ ने पैशन कैंपेन में रिकॉर्ड बनाया

नई दिल्ली. एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने कैंपेन शुरू करने के लिए नई एआई तकनीक, चैट जीपीटी का इस्तेमाल किया है, और 24 घंटे में एक पैशन कैंपेन के लिए सबसे अधिक प्लेज प्राप्त टाइटल के तहत गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का खिताब जीता है। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के सीएसआर हेड रवींद्र शर्मा और डेंटसु क्रिएटिव के डिजिटल एक्सपीरियंस के प्रेजिडेंट साहिल शाह के अनुसार एसबीआई लाइफ के कैंपेन में एआई टेक्नोलॉजी को शामिल करना, विशेष रूप से गेम-चेंजर रहा है। हमने लोगों के व्यवहार में बदलाव लाने के लिए #IndiaKaPassionPledge कैंपेन शुरू किया, जिसने लोगों से अपने प्रियजनों की फाइनेंसियल जरूरतों को पूरा करने और अपने सपनों से समझौता न करने की प्रतिज्ञा लेने का आग्रह किया। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के आधिकारिक निर्णायक, जोआन ब्रेंट ने कहा, “24 घंटे में प्लेज फॉर पैशन कैंपेन के लिए यह प्रयास एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और पैशन से भरे उन सभी प्रतिभागियों के लिए एक बड़ी सफलता है, जिन्होंने अपना संकल्प, इस कैंपेन के साथ जाहिर किया है।

Hindi News / Jaipur / एसबीआई लाइफ ने पैशन कैंपेन में रिकॉर्ड बनाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.