जयपुर

Sawan : सावन में बदला ट्रेंड, गेरुआ टी-शर्ट, कुर्ते के साथ ही गंगा जल की बढ़ी मांग

Sawan Changed Trend : सावन माह चल रहा है। इस सावन में ट्रेंड कुछ बदल गया है। नए ट्रेंड में कांवड़ यात्रा, भजन संध्या व अनुष्ठान के लिए गेरुआ वस्त्रों के साथ ही महादेव के फोटो वाले टी-शर्ट, शर्ट, गमछा व गंगाजल की बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

जयपुरJul 27, 2024 / 05:25 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Sawan : सावन में बदला ट्रेंड, गेरुआ टी-शर्ट, कुर्ते के साथ ही गंगा जल की बढ़ी मांग

Sawan Changed Trend : सावन माह की शुरुआत के साथ ही शिवालयों में जलाभिषेक व रूद्राभिषेक सहित अन्य अनुष्ठान जारी हैं। वहीं, गलता व पुष्कर सहित अन्य तीर्थ स्थलों से कांवड़ यात्राओं की भी शुरुआत हो चुकी है। आस्था के इस महाकुंभ में श्रद्धालुओं के उत्साह में बढ़ोतरी के साथ ही ट्रेंड में भी बदलाव देखने को मिल रहा है।

कांवड़ को सजाने की लगी होड़

नए ट्रेंड में कांवड़ यात्रा, भजन संध्या व अनुष्ठान के लिए गेरुआ वस्त्रों के साथ ही महादेव के फोटो वाले टी-शर्ट, शर्ट, गमछा व गंगाजल की बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कांवड़ को सजाने के सामान, बेंत, घुंघरू व घंटी की मांग भी सबसे ज्यादा है। त्रिपोलिया गेट, गलता गेट, राजापार्क, मालवीय नगर, सीकर रोड व सोडाला सहित अन्य जगहों पर आस्था का बाजार सजा है।
यह भी पढ़े –

Good News : डाक विभाग में मिलेगा गंगोत्री का गंगा जल, अब सावन माह में घर में ही करें गंगा स्नान, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

महाकाल लिखे कुर्तों की भारी डिमांड

जयपुर के गलता गेट स्थित एक दुकान के व्यापारी पूरण और राघव शर्मा ने बताया कि कावड़ यात्रा में भगवा ड्रेस कोड के चलते विभिन्न प्रकार की टी-शर्ट सहित अन्य सामान की विशेष डिमांड है। टी-शर्ट में भोले बाबा के अलग-अलग रूपों को दर्शाया है। महाकाल लिखे कुर्तों की भी डिमांड है। इसके अलावा ऑर्डर से डिजाइनर कांवड़ भी बनाई जा रही है।
Sawan Changed Trend

सावन के चार सोमवार शेष

सावन का दूसरा सोमवार 29 जुलाई, तीसरा 5 अगस्त, चौथा 12 अगस्त व पांचवां सोमवार 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन रहेगा।

Sawan Changed Trend
Sawan Changed Trend
यह भी पढ़े –
Sawan Month : 22 जुलाई से शुरू होगा सावन का पहला सोमवार, जानें इस माह के व्रत और त्योहार

Hindi News / Jaipur / Sawan : सावन में बदला ट्रेंड, गेरुआ टी-शर्ट, कुर्ते के साथ ही गंगा जल की बढ़ी मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.