जयपुर

Sawan Somwar 2023: राजस्थान के इस राज परिवार के शिव मंदिर में लगा रहता हैं भक्तों का तांता

Sawan Somwar 2023: नगर पालिका क्षेत्र के मुख्य सड़क पुरानी तहसील के पास स्थित रियासत काल से भी प्राचीन गरवान सिद्ध बाबा मंदिर में बने शिव पार्वती परिवार मंदिर के प्रति श्रद्धालुओं व दूरदराज गांवों के भक्तों की अपार श्रद्धा व आस्था हर दिन जुड़ी हुई है।

जयपुरJul 10, 2023 / 05:23 pm

Nupur Sharma

नीमराणा/पत्रिका। Sawan Somwar 2023: नगर पालिका क्षेत्र के मुख्य सड़क पुरानी तहसील के पास स्थित रियासत काल से भी प्राचीन गरवान सिद्ध बाबा मंदिर में बने शिव पार्वती परिवार मंदिर के प्रति श्रद्धालुओं व दूरदराज गांवों के भक्तों की अपार श्रद्धा व आस्था हर दिन जुड़ी हुई है। लेकिन सावन माह में यहां मंदिर में सुबह से ही बम बम ओम नम: शिवाय हर हर महादेव के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है। सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश योगी, रामसिंह योगी पूर्व थानेदार, लक्ष्मीनारायण योगी,रामस्वरूप योगी, महावीर योगी ने बताया कि गरवान बाबा का प्राचीन मंदिर नीमराणा की बसावट से पहले का बना हुआ है ।


यह भी पढ़ें : सावन के पवित्र महीने में जमीन से प्रकट हुए शिवलिंग के अवश्य करें दर्शन

जिसकी कहानी यहां के इतिहास से भी जुड़ी हुई है । गरवान बाबा की मंढी नीमराणा के गढ़ (महल) की पुरानी कहावत आज भी यहां हर जुबां पर सुनी जा सकती है। इसी मंदिर में गरवान बाबा की समाधि के पास पूर्व रियासत के राजा जनकसिंह चौहान ने अपने दीवान जमुनालाल को आदेश देकर शिव पार्वती परिवार का भव्य मंदिर निर्माण करवाया था। जिसके बाद से इस शिव पार्वती मंदिर परिवार के साथ यह मंदिर जन-जन की आस्था का केंद्र बना हुआ है। मंदिर से राज परिवार का भी सीधा जुड़ाव रहा है। मंदिर में भक्तों की संख्या दिनोंदिन बढ़ने से यहां हमेशा मेला लगा रहता है। मंदिर की भव्यता व सुंदरता देखते ही बनती है। श्रावण मास में प्रति मास शिवरात्रि,महाशिवरात्रि पर यहां श्रद्धालुओं व भक्तों का तांता लगा रहता है। इस प्राचीन मंदिर में हरिद्वार,गंगोत्री,ऋषिकेश व अन्य स्थान से सावन मास में कांवडिये पवित्र कांवड़ लाकर चढ़ाते हैं ।


यह भी पढ़ें

सावन के पहले सोमवार को इस चमत्कारी अचलेश्वर महादेव की करें पूजा, मान्यता ऐसी पूरी होगी मनोकामना

साथ ही इसी स्थान से कावड़ लाने भी जाते हैं। यहां के वाशिंदे शुभ मांगलिक कार्य, विवाह, कुआं पूजन सहित अन्य समारोह में भी इस मंदिर के अंदर बाबा शिव भोले अन्य मूर्तियों के सामने अपनी मनोकामनाएं पूरी करने का आशीर्वाद लेते हैं। मंदिर में श्रावण माह में शिवालय में पूजा-अर्चना, भंडारा,प्रति सोमवार सहित अन्य पर्वों पर रात्रि जागरण, भजन सत्संग व अन्य कार्यक्रम होते रहते हैं। मंदिर से आमजन भक्तों की गहरी आस्था व विश्वास जुड़ा हुआ है।

Hindi News / Jaipur / Sawan Somwar 2023: राजस्थान के इस राज परिवार के शिव मंदिर में लगा रहता हैं भक्तों का तांता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.