ताड़केश्वर महादेव मंदिर के पुजारी प्रशांत व्यास, विक्रांत व्यास ने बताया कि हर सोमवार को सुबह भक्तों के सहयोग से 51 किलो घी की जलहरी चढ़ेगी। रोजाना विशेष फूलों का शृंगार, विशेष झांकी सजेगी। सुबह चार बजे से दर्शनों की शुरुआत होगी। झाड़खंड महादेव मंदिर में मेले सा माहौल नजर आएगा। बब्बू सेठ मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष जयप्रकाश सोमानी ने बताया कि मंदिर में विशेष रोशनी के साथ ही महिला-पुरुषों की अलग लाइन रहेगी।
कांवड़ियों की लकदक से सरोबार होगा गलता तीर्थ
गलता तीर्थ में कांवड़ियों की भी पूरे एक महीने चहल-पहल रहेंगी। जयपुर जिले से एक हजार से अधिक कांवड़ यात्राएं गलता जी पहुंचेगी। कांवड के जल से कांवडिये भोलेनाथ का अभिषेक करेंगे। इसके अलावा पुष्कर सहित अन्य जगहों से भी कांवड़ यात्राएं जयपुर पहुंचेगी। गलता तीर्थ के युवाचार्य स्वामी राघवेंद्र ने बताया कि भक्तों को परेशानी न हो इसकी पूरी व्यवस्थाएं की गई है। इसके साथ ही अन्नक्षेत्र में प्रसादी का इंतजाम भी किया गया है। यह भी पढ़ें