जयपुर

‘मम्मी-पापा अपना ध्यान रखना’, सुसाइड नोट लिख फंदे से झूली SMS नर्सिंग कॉलेज की छात्रा

Jaipur Suicide Case: SMS नर्सिंग कॉलेज की छात्रा ने आत्महत्या कर जीवनलीला समाप्त कर ली। छात्रा के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है।

जयपुरNov 07, 2024 / 08:22 am

Anil Prajapat

Jaipur News: जयपुर। सवाई मानसिंह नर्सिंग कॉलेज की अंतिम वर्ष की छात्रा वर्षा जोशी ने बुधवार सुबह आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक, हीदा की मोरी रामगंज निवासी वर्षा जोशी ने अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दी। वह सुबह देर तक कमरे से बाहर नहीं आई, तो परिजन ने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा न खोलने पर खिडक़ी से देखा, तो वह फंदे से लटकी हुई थी।
एसीपी हरीशंकर शर्मा ने बताया कि, छात्रा ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने सिर्फ यह लिखा कि मम्मी-पापा, आप अपना ध्यान रखना, मेरी चिंता मत करना। नोट में आत्महत्या के कारण का उल्लेख नहीं किया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया।
यह भी पढ़ें

अब मोबाइल ही खोल सकता है अनिता हत्याकांड का राज, महाराष्ट्र पहुंची जोधपुर पुलिस

मृतका का परिवार गमगीन है, इसके चलते पुलिस अधिक पूछताछ नहीं कर सकी। मामले में परिजन के साथ उसके कॉलेज में भी पूछताछ की जाएगी। आत्महत्या के लिए उकसाने वालों का पता लगाने के लिए अनुसंधान किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

उदयपुर में मासूम से रेप के बाद किए थे 10 टुकड़े, भावुक हुए जज, फैसले में लिखी ऐसी कविता, आंखों में आ जाएंगे आंसू

यह भी पढ़ें

जोधपुर में फिर महिला की दर्दनाक हत्या, इस बार ‘हैवान’ बना पति, घर में छाया मातम


संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / ‘मम्मी-पापा अपना ध्यान रखना’, सुसाइड नोट लिख फंदे से झूली SMS नर्सिंग कॉलेज की छात्रा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.