जयपुर

राजस्थान में महिला IPS एक्शन में… एक ही दिन में आधा दर्जन पुलिसवालों पर गिराई गाज

सवाई माधोपुर एसपी ममता गुप्ता ने सब इंसपेक्टर सहित तीन पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर, वहीं डूंगरपुर एसपी ने शराब से भरी गाड़ी छोड़ने पर दो कांस्टेबलों को किया लाइन हाजिर

जयपुरDec 31, 2024 / 05:26 pm

pushpendra shekhawat

राजस्थान की महिला IPS अधिकारी ड्यूटी में लापरवाही बरतने, अवैध बजरी खनन व परिवहन या शराब तस्करी मामले में वांछित पुलिसकर्मियों के खिलाफ बेहद सख्त नजर आ रही है। इसी कड़ी में सवाई माधोपुर एसपी ममता गुप्ता और डूंगरपुर की एसपी मोनिका सैन ने आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। इनमें एक सब इंस्पेक्टर भी शामिल है।

शराब से भरी गाड़ी छोड़ी

जानकारी के अनुसार डूंगरपुर में वैजा चौकी पर नियुक्त कांस्टेबल मनोहरलाल व सरोदा थाने का कांस्टेबल विपेंद्र सिंह ने चार दिन पहले शराब से भरी एक गाड़ी को रोका। पुलिसकर्मियों ने गाड़ी छोड़ने की एवज में दो लाख रुपए तस्करों से लिए। जिनमें एक लाख तो नकद और एक लाख पुलिसकर्मी के परिचित सलूंबर निवासी एक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर की गई। एसपी मोनिका सैन ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद गोपनीय जांच करवाई तो कांस्टेबलाें की भूमिका संदिग्ध मिली। इसलिए उन्हें लाइन हाजिर किया गया है। प्रकरण की विस्तृत जांच सीओ सागवाड़ा से कराई जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अवैध बजरी खनन व लापरवाही…

वहीं सवाई माधोपुर एसपी ममता गुप्ता ने अवैध बजरी खनन और परिवहन में संलिप्तता की शिकायत पर मलारना डूंगर थाने के सब-इंस्पेक्टर संपत सिंह को लाइन हाजिर किया है। इसी के साथ बौंली थाने की खिरनी पुलिस चौकी में तैनात कांस्टेबल नफीस खान, रामभरोस और हरवीर सिंह को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के मामले में लाइन हाजिर किया है। गौरतलब है कि एसपी गुप्ता ने कुछ दिन पूर्व भी अवैध बजरी खनन व परिवहन में संलिप्त पाए जाने पर जिला विशेष शाखा (डीएसटी) की पूरी टीम को लाइन हाजिर किया था।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में महिला IPS एक्शन में… एक ही दिन में आधा दर्जन पुलिसवालों पर गिराई गाज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.