हसनपुरा में की शुरुआत अनोखी जन सेवा समिति के अध्यक्ष राधेश्याम सैनी ने बताया कि हसनपुरा में निगम के पोलों पर जहां 24 घंटे लाइट जला करती थी, उन पर फाइबर यू स्वीच बोर्ड लगाकर बिजली की बचत की जा रही है। उन्होंने बताया कि शहर में जहां भी इस तरह बिजली की बर्बादी हो रही है वहां स्वीच बोर्ड लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। इस योजना से बिजली संबसम्बन्धित दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।
इस योजना से 91 वार्डों को जोड़ा जाएगा। रतनलाल गुप्ता ने बताया कि बोर्डों पर जागरूकता संदेश अंकित किए गए है। जिनमें बेटी बचाओ, पौधे लगाओ व पानी बचाओ आदि के संदेश दिए गए है।