जयपुर

सतीश पूनिया के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ बयान पर जूली बोले- जहर घोल रहे भाजपा नेता; चुनाव आयोग से की कार्रवाई की मांग

Rajasthan By-Election 2024: भाजपा नेता बौखला गए है और मतदाताओं को डराने, गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। चुनाव आयोग को इस बयान पर स्वतः संज्ञान लेना चाहिए।

जयपुरNov 11, 2024 / 08:32 am

Alfiya Khan

जयपुर। सात सीटों पर हो रहे उपचुनाव में अब बंटोगे तो कटोगे के नारे की एंट्री ने सियासत गरमा दी है। देवली-उनियारा सीट पर शनिवार को भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया की ओर से दिए गए बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने निर्वाचन आयोग से पूनिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जूली ने रविवार को एक बयान जारी कहा कि पूनिया ने बंटोगे तो कटोगे शब्द का इस्तेमाल कर चुनाव में घृणा, भय और अराजकता उत्पन्न करने की कोशिश की है।
भाजपा नेता बौखला गए है और मतदाताओं को डराने, गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। चुनाव आयोग को इस बयान पर स्वतः संज्ञान लेना चाहिए। टोंक प्रशासन को भी उनके खिलाफ केस दर्ज करना चाहिए था, लेकिन प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है।
ऐसे आपत्तिजनक नारे लोकतंत्र और संविधान के खिलाफ है। पूर्व मंत्री खाचरियावास कहा कि भाजपा नेता हिंदू-मुसलमान के नाम पर बांटने और काटने की बात करके डरा-धमका कर जनता से वोट लेना चाहते हैं। नफरती नारों के जरिए प्रदेश का माहौल खराब करने का काम किया जा रहा है, चुनाव आयोग को इस पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें

‘कांग्रेस बिना सत्ता के कुंवारे आदमी जैसे बैचेन रहती है’, सतीश पूनिया ने कसा तंज; दी ये नेक सलाह

Hindi News / Jaipur / सतीश पूनिया के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ बयान पर जूली बोले- जहर घोल रहे भाजपा नेता; चुनाव आयोग से की कार्रवाई की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.