जयपुर

Good News: CM भजनलाल के क्षेत्र में बनेगा बड़ा सैटेलाइट अस्पताल, जानें क्या-क्या मिलेगी सुविधाएं

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विधानसभा क्षेत्र में 300 बेड के सैटेलाइट अस्पताल के लिए जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरु हो गई है।

जयपुरJul 13, 2024 / 10:18 am

Lokendra Sainger

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विधानसभा क्षेत्र के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जहां राजधानी जयपुर के सांगानेर में 300 बेड के सैटेलाइट अस्पताल के लिए जमीन आवंटन की फाइल जेडीए राज्य सरकार को भेजेगा। शुक्रवार को जेडीए में भूमि एवं सम्पत्ति निस्तारण समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। जेडीसी मंजू राजपाल की अध्यक्षता में बैठक हुई।
यह भी पढ़ें

खुशखबरी: राजधानी जयपुर का ये पहला चौराहा हो जाएगा सिग्नल फ्री, इस दिन से शुरू हो जाएगी आवाजाही

इससे पहले जेडीए ने 21948 वर्ग मीटर भूमि आवंटन का प्रस्ताव राज्य सरकार को बनाकर भेजा था। बीते दिनों मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने जयपुर सांगानेर का दौरा किया। खुली जेल के पास बन रहे अस्पताल का भी निरीक्षण किया था।
यह भी पढ़ें

अनंत अंबानी की ‘शाही शादी’ में भी दिखा रविंद्र सिंह भाटी का जलवा, जानकर हर कोई हो रहा हैरान

जमीन कम होने की बात कुछ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताई थी। इसके अलावा सांगानेर के सिरानी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन और खेल मैदान के लिए 4000 वर्गमीटर भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया। इसके अलावा कृष्णा सिटी सी में 33/11 केवी सब स्टेशन के लिए आवासीय योजना ब्लॉक के सुविधा क्षेत्र की 1000 वर्ग गज भूमि आवंटन करने का फैसला किया।
यह भी पढ़ें

भजनलाल सरकार लाने जा रही है ये कानून, परिवार के सदस्यों की घट जाएगी संख्या

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Good News: CM भजनलाल के क्षेत्र में बनेगा बड़ा सैटेलाइट अस्पताल, जानें क्या-क्या मिलेगी सुविधाएं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.