यह भी पढ़ें
सरिस्का के जंगल से निकलकर जयपुर पहुंचा टाइगर, दो दिन से कर रहा मूवमेंट
जानकारी के अनुसार एसटी—24 गत 25 अगस्त को सरिस्का से जमवारामगढ़ वन्यक्षेत्र में आ गया था। रविवार को बाघ एसटी-24 जंगल में सांऊ व पापड़ इलाक़े के कुंडयाल गहरे नालों में ट्रैक हुआ है। पिछले दस दिन से बाघ के नहीं मिलने से वन विभाग के अधिकारियों एवं स्टाफ की चिन्ता बढ़ गई थी। वहीं सोमवार रात एसटी-24 जमवारामगढ़ के झोल नाके के मंगल बाबा वाटर पॉइंट पर लगे कैमरे में ट्रैप हुई। यहां वह काफी देर तक रहा। कैमरे की तस्वीर को देखकर वन विभाग ने ली राहत की सांस। यह भी पढ़ें
जयपुर के करीब गांव में सात दिन से सो भी नहीं पा रहे ग्रामीण, रात भर जागकर दे रहे पहरा
पहली बार कैमरो ट्रैप में स्पॉटटाइगर के पगमार्क आखिरी बार 7 सितम्बर को रायसर रेंज के बामनवाटी वनखंड में खरड़ गांव के पास मिले थे। इसके बाद रायसर रेंज की टीम रोज कैमरे व पगमार्क तलाश रही थी। लेकिन पगमार्क भी नहीं मिले तो बाघ ट्रेप कैमरे में भी स्पॉट नहीं हुआ। यह पहली बार है जब एसटी-24 कैमरा ट्रैप में स्पॉट हुआ है। रेंज जमवारामगढ़ की सांऊ, पापड, झोल, चूलीबावडी व रामगढ़ बांध से सटे जंगल में पहले भी बाघ 24 अगस्त से 6 सितम्बर तक सात बार ट्रैक हुआ था।
यह भी पढ़ें
टाइगर के बाद अब नया खतरा, जयपुर के पास गांवों में और फैली दहशत, ग्रामीण दे रहे रात-दिन पहरा
फीमेल के लिए भटक रहाउधर, टाइगर तीन वर्ष का होने वाला है। जो मेटिंग के लिए सही उम्र है। वन्यजीव विशेषज्ञों ने बताया कि अक्टूबर में बाघ मेंटिग का पीरियड आता है। ऐसे में जवान हो चुके बाघ एसटी-24 को मेङ्क्षटग के लिए फीमेल बाघ की तलाश है।