जयपुर

राजस्थान में आज नहीं बन सकेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, सामने आई ये बड़ी वजह

Rajasthan News : अगर आप आज लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं या फिर परमानेंट लाइसेंस के लिए फीस जमा कर स्लॉट बुक की सोच रहे हैं तो जरा इस खबर पर ध्यान दें।

जयपुरMay 17, 2024 / 10:37 am

Anil Prajapat

Sarathi portal : जयपुर। अगर आप आज लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं या फिर परमानेंट लाइसेंस के लिए फीस जमा कर स्लॉट बुक की सोच रहे हैं तो जरा इस खबर पर ध्यान दें। राजस्थान में आज ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन सकेंगे। दरसअल, प्रदेशभर में आज परिवहन विभाग का सारथी पोर्टल जरुरी मेंटेनेंस के चलते बंद है। ऐसे में लाइसेंस संबंधी कोई भी कार्य नहीं किया जा सकेगा।
अधिकारियों के मुताबिक मेंटेनेंस के कारण राजस्थान में आज परिवहन विभाग का सारथी पोर्टल बंद रहेगा। ऐसे में प्रदेशभर में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि सारथी पोर्टल पर परिवहन विभाग से जुड़े कई काम होते हैं। ये सारथी पोर्टल शनिवार सुबह तक बंद रहेगा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में फिर बढ़ी एडमिशन की डेट, जानिए कब तक कर सकेंगे आवेदन?

सारथी पोर्टल पर होते है ये काम

परिवहन विभाग के सारथी पोर्टल ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन बनवाने सहित अनेक काम होते है। जैसे प्रशिक्षु लाइसेंस के लिए घर बैठे आवेदन करना हो या फिर आरटीओ कार्यालय के लिए स्लॉट बुक करना हो। इसके अलावा परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस की फीस कटवाना, आरटीओ कार्यालय के लिए स्लॉट लेना, लाइसेंस रिनुअल, डुप्लीकेट, एड्रेस चेंज और डीएल के काम के लिए सारथी पोर्टल ही विकल्प है।
यह भी पढ़ें

हरियाणा के बाद ओडिशा में CM भजनलाल भरेंगे हुंकार, अस्का और कंधमाल में जनसभा को करेंगे संबोधित

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में आज नहीं बन सकेंगे ड्राइविंग लाइसेंस, सामने आई ये बड़ी वजह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.