
saras ghee
जयपुर। राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फैडरेशन ने सरस घी के दामों में 20 रुपए प्रति लीटर की कमी की है। यह कमी सरस घी के सभी प्रकार के कंज्यूमर और बल्क पैक्स के लिए की गई है। नई दरें शनिवार सुबह से लागू होंगी।
डेयरी फैडरेशन के उप प्रबन्धक (जनसम्पर्क) विनोद गेरा ने बताया कि सरस घी का एक लीटर मोनोकार्टन पैक अब 460 रुपए प्रति लीटर के स्थान पर 440 रुपए में मिलेगा।
जबकि आधा लीटर मोनोकार्टन पैक 231 रुपए 50 पैसे के स्थान पर अब 221 रुपए 50 पैसे में मिलेगा। पांच लीटर का टिन पैक 2300 रूपए के स्थान पर अब 2200 रुपए में मिलेगा। इसी प्रकार सरस घी का 15 किलो का टिन पैक 7050 रुपए के स्थान पर 6750 रुपए मेें मिलेगा।
सरस के गाय के घी के कंज्यूमर पैक, पांच लीटर टिन पैक और में 15 किलोग्राम टिन पैक में के दामों में भी 20 रुपये प्रति लीटर / किलोग्राम की दर से कमी की गई है। गाय के घी का एक लीटर का मोनोकार्टन पैक 500 रुपए के स्थान पर अब 480 रुपए में मिलेगा।
गौरतलब है कि 15 नवंबर को शादी के सीजन को देखते हुए जयपुर डेयरी ने सरस दूध के दामों में कमी की थी। डेयरी ने शादी ब्याह के साथ ही अपनी दूध खपत के बड़े उपभोक्ताओं की भारी मांग को देखते हुए अपने टोन्ड और गोल्ड दूध के बल्क मिल्क पैक के दाम फिलहाल एक महीने के लिए कम कर दिए।
Published on:
24 Nov 2017 08:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
