जयपुर

मंहगा मिलेगा सरस का दूध, जाने कितनी बढ़ी कीमतें

जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने आदेश जारी किए

जयपुरMay 31, 2019 / 07:15 pm

Deepshikha Vashista

मंहगा मिलेगा सरस का दूध, जाने कितनी बढ़ी कीमतें

जयपुर. राजधानी में उपभोक्ताओंं को सरस डेयरी का दूध ( Saras Dairy milk ) मंहगा मिलेगा। दाल की कीमतों के बाद अब दूध की कीमतों में भी उछाल आया है। दूध की कीमतें शनिवार से बढ़ेगी। जयपुर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने शुक्रवार को कीमतें बढ़ाने के आदेश जारी किए है। नई दरेें शनिवार को सांयकालीन सप्लाई से लागू हो जाएगी।

दो रुपए महंगा हुआ सरस दूध

सरस ने दूध पर दो रुपए प्रति लीटर की कीमत बढ़ाई हैं। एक जून से दूध की नई दरें ये रहेंगी

 

– सरस स्मार्ट दूध (डीटीएम) एक लीटर 36 रुपए, आधा लीटर 18 रुपए
-सरस ताजा दूध (टोण्ड) का छह लीटर 246 रुपए, एक लीटर 42 रुपए और आधा लीटर 21 रुपए हो गया।

-सरस गोल्ड दूध का छह लीटर 306 रुपए, एक लीटर 52 रुपए और आधा लीटर 26 रुपए
सरस शक्ति (स्टैण्र्ड ) का एक लीटर 46 रुपए, आधा लीटर 23 रुपए
-सरस लाइट दूध का 400 मिली लीटर का पैक 10 रुपए में बिक्री होगा।

 

 

Hindi News / Jaipur / मंहगा मिलेगा सरस का दूध, जाने कितनी बढ़ी कीमतें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.