अपने डांस और गानों से लोगों के दिलों में राज करने वाली हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी की ये तस्वीरें देखकर कौन कह सकता है कि ये वहीं डांसर सपना चौधरी है।
2/6
सपना अब पंजाबी म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले है।
3/6
सिंगर केडी के साथ सपना ने किशनगढ़ के डम्पिंग यार्ड और जयपुर के एक होटल में यह शूट कम्प्लीट किया।
4/6
सपना ने बताया कि यह मेरा पहला पंजाबी गाना है, जिसे शूट किया जा रहा है।
5/6
हरियाणा म्यूजिक के साथ अब लोग पंजाबी स्टाइल में देख पाएंगे। यह लव सॉन्ग है।
6/6
जल्द ही बॉलीवुड में भी कदम रखने जा रही हूं। निर्देशन अरजद नाज कर रह हैं।