16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: सांवलिया सेठ के 2000 के नोटों की बारिश, भंडार में इतने लाख के मिले 2000 के नोट

दो हजार नोट के रुप में सांवरा के भंडार में चढ़ते है लाखों रुपए, हर महीने अमावस्‍या पर की जाती है भंडार की गणना, इस बार करीब नौ करोड़ की नकदी चढ़ावे के रुप में हुई प्राप्त

2 min read
Google source verification
sanwariya seth

Video: सांवलिया सेठ के 2000 के नोटों की बारिश, भंडार में इतने लाख के मिले 2000 के नोट

जयपुर। जहां सरकार ने दो हजार रुपए के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा कर दी है। वहीं चित्तौडग़ढ़ के सांलियाजी के भंडार में लाखों रुपए का चढ़ावा दो हजार के नोट के रुप में पहुंच रहा है। हाल ही में गत दिनों हुई भंडार की गणना में भी 3939 नोट दो हार के थे। जो करीब 78 लाख 78 हजार लाख रुपए होते है।

चित्तौडग़ढ़ जिले के सांवलियाजी की ख्याति विश्व विख्यात है ऐसे में यहां पर हर माह करोड़ों का चढ़ावा भंडार से निकलता है। इसमें जहां सोने-चांदी के आभूषण होते वहीं करोड़ों रुपए की नकदी होती है। ऐसे में इसमें लाखों रुपए का चढ़ावा दो हजार रुपए के रुप में आता है। हाल ही में गत दिनों हुई सांवलियजी के भंडार की गणना में करीब नौ करोड़ की नकदी चढ़ावे के रुप में प्राप्त हुई थी। इसमें करीब 78 लाख 78 हजार की नकदी दो हाजर के नोट के रुप में थी।

मंदिर के कोषाधिकारी नंद किशोर टेलर ने बताया कि इस राशि को तत्काल बैंकों में मंदिर के खातों में जमा करा दिया गया। उन्होंने बताया कि हर गणना में लाखों रुपए दो हजार के नोट के रुप में चढ़ावा आता है।

217 ग्राम स्वर्ण 8100 ग्राम रजत भी भेंट
जानकारी के अनुसार सांवलिया जी मंदिर में चतुर्दशी 18 मई को भंडार खोला गया था इसके बाद सोमवार तथा मंगलवार को अलग-अलग दिवस में 3 चरणों में गणन्ना पूरी हुई। भंडार से 217 ग्राम स्वर्ण 8100 ग्राम रजत के अलावा पिछले माह मंदिर मंडल कार्यालय में 84 ग्राम 570 मिलीग्राम स्वर्ण तथा 23 किलो 936 ग्राम 400 मिलीग्राम रजत आभूषण तथा सामग्री प्राप्त हुई हैं। गत वर्ष इसी अमावस्या की चतुर्दशी के अवसर पर 7 करोड़ 57 लाख रुपए की राशि निकली है इस हिसाब से गत वर्ष की तुलना में 10% बढ़ोतरी दर्ज की गई है।