23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Video- अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रही सांझी कला, सहेजने का प्रयास कर रहे राम सोनी, सुनिए क्या कुछ कहा राम सोनी ने-

लुप्त होने की कगार पर पर आ चुकी इसी सांझी कला को सहेजने का प्रयास कर रहे हैं यूनेस्को और नेशनल अवॉर्ड विनर कलाकार राम सोनी। जवाहर कला केंद्र में चल रहे लोकरंग फेस्ट में अपनी कला को प्रदर्शित कर रहे राम सोनी सांझी कला के उस्ताद हैं° राम सोनी सांझी कला से जुड़े ऐसे कलाकार है जो जिनके परिवार की कई पीढिय़ां इस कला से जुड़ी हुई हैं। सुनिए और क्या कुछ कहा राम सोनी ने-

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Oct 20, 2022

राधा और उनकी सहेलियों ने भगवान कृष्ण का स्वागत करने के लिए फूलों के साथ जमीन पर सुंदर पैटर्न तैयार किए, जब वो शाम को अपनी गायों को चराने से लौटे थे। सांझ जिसे हिंदी में संध्या कहते हैं, यहीं से सांझी शब्द और सांझी कला की उत्पत्ति हुई है। लुप्त होने की कगार पर पर आ चुकी इसी सांझी कला को सहेजने का प्रयास कर रहे हैं यूनेस्को और नेशनल अवॉर्ड विनर कलाकार राम सोनी।

यह Video भी देखें : Diwali 2022- पूजा की थाली सजाने के लिए तैयार हो रहे मिट्टी के दीपक-देखें वीडियो

जवाहर कला केंद्र में चल रहे लोकरंग फेस्ट में अपनी कला को प्रदर्शित कर रहे राम सोनी सांझी कला के उस्ताद हैं और मानते हैं कि सफलता कड़ी मेहनत करने और खुद को पूरी तरह से अपने काम के प्रति समर्पित होने से मिलती है। राम सोनी सांझी कला से जुड़े ऐसे कलाकार है जो जिनके परिवार की कई पीढिय़ां इस कला से जुड़ी हुई हैं। सुनिए और क्या कुछ कहा राम सोनी ने-