जयपुर

दुर्लभ बीमारियों से जूझ रहे बच्चों के लिए संजीवनी मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना शुरू

दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित बच्चों को आर्थिक सहायता, चिकित्सा सेवाएं और देखभाल प्रदान की जाएगी

जयपुरDec 22, 2024 / 03:02 pm

MOHIT SHARMA

कोटपूतली-बहरोड़. राजस्थान सरकार ने दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित बच्चों और उनके परिवारों को राहत देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना का शुभारंभ किया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक रमेश दहिवाल ने बताया की जिले में यह योजना सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निर्देशन में लागू की गई है, जिसके तहत दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित बच्चों को आर्थिक सहायता, चिकित्सा सेवाएं और देखभाल प्रदान की जाएगी। जिसके लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
योजना का उद्देश्य
दुर्लभ बीमारियों से पीडि़त बच्चों को समय पर इलाज और उनके परिवारों को आर्थिक सहयोग देकर राहत प्रदान करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। इसके तहत राज्य सरकार की ओर से इन बच्चों की चिकित्सा, देखभाल और अन्य जरूरतों के लिए निरंतर सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
पात्रता और शर्तें
-आवेदन करने वाले बच्चे की आयु 18 वर्ष से कम होनी चाहिए।
-आवेदक राजस्थान का मूल निवासी हो या कम से कम तीन वर्ष से राज्य में निवासरत हो।
-दुर्लभ बीमारी से पीडि़त होने का प्रमाणन सक्षम चिकित्सा अधिकारी से प्राप्त होना चाहिए।
-दुर्लभ बीमारी वही मानी जाएगी जो राष्ट्रीय नीति 2021 में सूचीबद्ध है।
बीमारी का प्रमाणन कहां होगा?
योजना के तहत बीमारी के प्रमाणन का अधिकार एम्स जोधपुर और जे.के. लोन अस्पताल जयपुर के अधिकृत अधिकारियों को दिया गया है। इन संस्थानों द्वारा जारी प्रमाणन को अंतिम निर्णय माना जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
योजना से जुड़ी अधिक जानकारी और आवेदन प्रक्रिया के लिए sje.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर विजिट करें।

Hindi News / Jaipur / दुर्लभ बीमारियों से जूझ रहे बच्चों के लिए संजीवनी मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.