जयपुर

जयपुर में संजय पांडे की आत्महत्या के बाद मचा बवाल, परिवार में मचा कोहराम, ये बड़े नेता भी विरोध प्रदर्शन में हुए शामिल

कानोता में संजय पांडे की आत्महत्या का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है।

जयपुरApr 22, 2023 / 03:16 pm

Manish Chaturvedi

संजय पांडे सुसाइड केस: एसएमएस में मोर्चरी के बाहर धरना, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी व सांसद रामचरण बोहरा भी पहुंचे, कही ये बात…

जयपुर। कानोता में संजय पांडे की आत्महत्या का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। एसएमएस अस्पताल स्थित मोर्चरी के बाहर परिजन धरने पर बैठे है। दो दिन से परिजनों की ओर से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। परिजनों की मांग है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी। वह संजय के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे और शव को नहीं लेंगे। राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, सांसद घनश्याम तिवाड़ी व अन्य भाजपा नेता शनिवार को मौके पर पहुंचे। धरने पर सर्वसमाज के लोग बैठे है।

राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था फेल हो चुकी है। अपराध लगातार बढ़ रहें है। अपराधियों का इतना खौफ है कि संजय पांडे जैसे लोगों को आत्महत्या करनी पड़ रहीं है। जिनका घर परिवार अब बेघर हो चुका है। वहीं सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि संजय पांडे के दोषियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। जब तक संजय पांडे के परिवार को इंसाफ नहीं मिलेगा। वह उनके साथ खड़े रहेंगे और सरकार से लड़ाई लड़ेंगे।

एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ता गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहें है। राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा भी इस दौरान मौजूद रहें। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों व भाजपा नेताओं के कई बार वार्ता की। लेकिन समझाइस के प्रयास विफल रहें।

बता दें कि 19 अप्रेल को संजय पांडे ने फंदा लगाकर आत्महत्या की थी। मरने के बाद पुलिस को उसके मोबाइल से दो आॅडियो मिले। जिसमें संजय बोल रहा है कि उसकी मौत का जिम्मेदार शब्बीर है। शब्बीर ने अतीक की मौत के बाद उसे नौकरी से निकाल दिया। उसका बकाया पेमेंट नहीं दिया। इसके अलावा कई आरोप लगाए है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में संजय पांडे की आत्महत्या के बाद मचा बवाल, परिवार में मचा कोहराम, ये बड़े नेता भी विरोध प्रदर्शन में हुए शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.