शुगर मिल्स के महाप्रबंधक केसरलाल मीणा ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में सोशल डिस्टेंसिंग, लगातार साबुन से हाथ धोने एवं मास्क लगाने के साथ हैंड सेनिटाइजर काफी उपयोगी है। गंगानगर शुगर मिल्स राज्यभर में लोगों को हैंड सेनिटाइजर मुहैया कराने का कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के फॉर्मूले के अनुसार शुगर मिल्स के झोटवाड़ा (जयपुर), मण्डोर (जोधपुर), रानपुर (कोटा), हनुमानगढ़ एवं उदयपुर रिडक्सन सेन्टर में उच्च गुणवत्ता वाले हैंड सेनेटाइजर का उत्पादन किया जा रहा है।
70 फीसदी एल्कोहॉल है… गत 25 मार्च से प्रदेशभर में 13 लाख 80 हजार सेनिटाइजर का निःशुल्क वितरण करवाया गया है। अब वाणिज्यिक स्तर पर उत्पादन शुरू किया गया है, जिसे बाजार में बेचा जाएगा। इसकी एमआरपी 50 रूपए तय की गई है। यहां उत्पादित हो रहे सेनिटाइजर में 70 फीसदी एल्कोहॉल है, जिससे यह काफी प्रभावी ढंग से इन्फेक्शन को रोकता है। उन्होंने बताया कि जब तक सेनिटाइजर की मांग रहेगी तब तक शुगर मिल्स की इकाइयां इसका उत्पादन करेगी और कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए निर्बाध आपूर्ति जारी रखेगी।