यह भी होगा खास पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि फोटोग्राफी प्रदर्शनी, सॉल्ट ट्रेन, सांभर लेक यात्रा, देवयानी कुंड पर दीपोत्सव और सेलिब्रेटी नाइट के साथ-साथ लोक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी सैलानियों के आकर्षण का केन्द्र होंगी। सैलानियों को सांभर के ऐतिहासिक महत्व और परिंदों की रोचक जानकारियों से रूबरू करवाने के लिए खास टॉक शो भी होगा।
लगातार बढ़ रहा है पर्यटकों का ग्राफ सांभर झील देखने आने वाले पर्यटकों का ग्राफ साल दर साल बढ़ता जा रहा है, क्योंकि यहां का खुला वातावारण पर्यटकों को काफी भाता है। सांभर झील पर्यटकों के साथ—साथ बॉलीवुड की नजरों में भी आ चुकी है, जिसका उदाहरण यहां फिल्माई गई दिल्ली-6, पीके जैसी फिल्में हैं। यहां रितिक रोशन स्टारर सुपर 30 फिल्म के सीन भी फिल्माए गए हैं।