जयपुर

Salumbar by-election Result : BAP सांसद राजकुमार रोत का बड़ा आरोप, अंतिम दो-तीन राउंड में हमारे साथ हुआ ‘खेला’

Salumbar by-election result : सलूंबर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की शांता देवी मीणा ने जीत दर्ज की। इसके बाद BAP के सांसद राजकुमार रोत ने उपचुनाव के अंतिम दो तीन राउंड में गड़बड़ी का आरोप लगाया। साथ ही कहा सलूम्बर की जनता के साथ धोखा करके लोकतंत्र की हत्या की गई है।

जयपुरNov 24, 2024 / 06:21 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Salumbar by-election result : सलूंबर विधानसभा उपचुनाव को लेकर हंगामा मच गया है। BAP के सांसद राजकुमार रोत ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो जारी कर भाजपा और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सलूंबर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की शांता मीणा ने विजय प्राप्त की है। BAP के सांसद राजकुमार रोत ने भाजपा की जीत पर सवाल उठाते हुए कहा सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव में हमें गड़बड़ी की पूरी आशंका है। सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव के अंतिम दो-तीन राउंड में गड़बड़ी की गई। उसकी शंका होने पर हमारे BAP पार्टी के प्रत्याशी ने recounting की डिमांड की। लेकिन उस दौरान बीजेपी के पदाधिकारियों द्वारा रिटर्निंग अधिकारी पर दबाव बनाकर प्रमाण पत्र की प्रक्रिया करवा दी।
यह भी पढ़ें
यूजीसी ने किया बड़ा बदलाव, शोधार्थियों पर सख्ती शुरू, निर्देश जारी

लोकतंत्र की हत्या की गई है

सांसद राजकुमार रोत ने आगे कहा कि अगर गड़बड़ी नहीं हुई होती तो रिटर्निंग अधिकारी ने recounting क्यों नहीं की? दौसा में recounting हो सकती है तो सलूम्बर क्यों नहीं करवायी गयी? यहां सलूम्बर की जनता के साथ धोखा करके लोकतंत्र की हत्या की गई है।
यह भी पढ़ें : Railway Special Plan : ट्रेन पर पत्थर फेंका तो खैर नहीं, हो सकती है उम्रकैद की सजा

सलूंबर उपचुनाव भाजपा विजयी रही

सलूंबर विधानसभा उप चुनाव में शांता देवी मीणा ने चुनाव में जीत दर्ज की। उन्होंने बाप पार्टी के जितेश कटारा को हराया। शांता मीणा 1285 वोट से चुनाव जीती हैं। वहीं सलूंबर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रेशमा मीणा की जमानत जब्त हो गई है। कांग्रेस यहां पर तीसरे नम्बर पर रही।

सलूंबर उपचुनाव किसको कितने ​मिले वोट

पार्टी – प्रत्याशी – वोट
भाजपा – शांता देवी मीणा – 84,428
BAP – जितेश कटारा – 83,143
कांग्रेस – रेशमा मीणा – 26,760 ।

Hindi News / Jaipur / Salumbar by-election Result : BAP सांसद राजकुमार रोत का बड़ा आरोप, अंतिम दो-तीन राउंड में हमारे साथ हुआ ‘खेला’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.