यह भी पढ़ें
यूजीसी ने किया बड़ा बदलाव, शोधार्थियों पर सख्ती शुरू, निर्देश जारी लोकतंत्र की हत्या की गई है
सांसद राजकुमार रोत ने आगे कहा कि अगर गड़बड़ी नहीं हुई होती तो रिटर्निंग अधिकारी ने recounting क्यों नहीं की? दौसा में recounting हो सकती है तो सलूम्बर क्यों नहीं करवायी गयी? यहां सलूम्बर की जनता के साथ धोखा करके लोकतंत्र की हत्या की गई है। यह भी पढ़ें : Railway Special Plan : ट्रेन पर पत्थर फेंका तो खैर नहीं, हो सकती है उम्रकैद की सजा
सलूंबर उपचुनाव भाजपा विजयी रही
सलूंबर विधानसभा उप चुनाव में शांता देवी मीणा ने चुनाव में जीत दर्ज की। उन्होंने बाप पार्टी के जितेश कटारा को हराया। शांता मीणा 1285 वोट से चुनाव जीती हैं। वहीं सलूंबर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रेशमा मीणा की जमानत जब्त हो गई है। कांग्रेस यहां पर तीसरे नम्बर पर रही।सलूंबर उपचुनाव किसको कितने मिले वोट
पार्टी – प्रत्याशी – वोटभाजपा – शांता देवी मीणा – 84,428
BAP – जितेश कटारा – 83,143
कांग्रेस – रेशमा मीणा – 26,760 ।