जयपुर

अबू धाबी में थिरके फिल्मी सितारे, सलमान खान ने बांधा समां

लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को आत्मसात करने में दुनिया के चुनिंदा शहरों में शामिल अबू धाबी में माहौल कुछ जुदा है। शाम को Yas Island की तरफ आने वाली सड़कों पर वाहनों की संख्या में यकायक इजाफा हो रहा था।

जयपुरJun 05, 2022 / 09:56 am

Vinod Chauhan

अबू धाबी से विनोद सिंह चौहान
लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को आत्मसात करने में दुनिया के चुनिंदा शहरों में शामिल अबू धाबी में माहौल कुछ जुदा है। शाम को Yas Island की तरफ आने वाली सड़कों पर वाहनों की संख्या में यकायक इजाफा हो रहा था। जैसे-जैसे सूरज की तपिश कम हुई, वैसे-वैसे बॉलीवुड के दीवानों का जोश उफान पर आ रहा था। मीडिया के लिए आयोजित ग्रीन कारपेट पर फिल्मी सितारों की चहलकदमी और खुद को दूसरों से जुदा दिखाने का जुनून साफ नजर आ रहा था।

सलमान खान, फरदीन, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, टाइगर श्रॉफ, चंकी पांडे, नेहा कक्कड़, हनी सिंह, गुरु रंधावा, फराह खान और न जाने ऐसी कितनी हस्तियों को यस आइलैंड के इंडोर ऑडिटोरियम में प्रवेश करता देख लोगों का उत्साह चरम पर पहुंच गया। कोविड के बाद अबू धाबी में पहला इतना बड़ा रंगारंग आयोजन हुआ, जहां हजारों देसी-विदेशी मेहमान जुटे हैं। भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, थाईलैंड, कनाडा, फिलीपींस और गल्फ कंट्री से लोग सपरिवार यहां आए हैं।

इंदौर की कसर अबू धाबी में पूरी
दरअसल, 2020 में इंदौर में आयोजित आईफा को कोविड के कारण कैंसिल करना पड़ा था। इसके बाद यह आयोजन यूएई के दूसरे सबसे बड़े अमीरात अबू धाबी में हो रहा है। आईफा के 22वें एडिशन के पहले दिन युवा कलाकारों को मौका मिला। हनी सिंह, गुरु रंधावा और देवी श्री प्रसाद ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया।

ये बोले दर्शक
मुंबई से आए यशवीर ने कहा कि वे आईफा को कभी मिस नहीं करते हैं। इस आयोजन के लिए वे पूरे परिवार के साथ आए हैं। ऐसे ही सुखबीर कनाडा से यहां पहुंचे हैं।

दूसरे दिन बड़े अवॉर्ड्स
आईफा के दूसरे दिन सलमान खान और रितेश देशमुख ने मंच का संचालन किया। शाहिद कपूर, टाइगर श्रॉफ, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, अनन्या पांडे, नोरा फतेह, दिव्या कुमार ने रंगारंग प्रस्तुति दी। अवॉर्ड सेरिमनी में मेन कैटेगरी के अवार्ड की घोषणा की गई। कई फिल्मी हस्तियों को पुरस्कार मिला। दर्शकों की भारी हूटिंग के बीच भारतीय समयानुसार रात 2:00 बजे तक कार्यक्रम चलता रहा।

नेहा कक्कड़ बोलीं-खुश रहो और खुशियां बांटो

आईफा में नेहा कक्कड़ रेड कलर का शिमरी गाउन पहने नजर आईं। जब नेहा कक्कड़ से पूछा गया कि आपने शाहरुख खान के लिए एक गाना बनाया था। क्या आप उनकी मूवी के लिए गाना गाना चाहेंगी? इस पर नेहा ने कहा कि मैं और मेरा भाई टोनी कक्कड़ शाहरुख के बहुत बड़े फैन हैं। निश्चित रूप से मैं उनकी मूवी के लिए गाना गाना चाहूंगी। नेहा, शाहरुख खान के लिए एसआरके एंथम नाम से एक गाना गा चुकी हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। शाहरुख ने भी इसे बहुत पसंद किया था और नेहा की खूब तारीफ की थी।

मशहूर सिंगर केके की असमय मौत पर नेहा कक्कड़ ने कहा कि वे महसूस करती हैं कि लाइफ का कोई भरोसा नहीं है। जितना भी जीवन बचा है, उसे अच्छे से जिएं। खुश रहो और खुशियां बांटो। उन्होंने कहा कि चाहे कुछ हो जाए, मैं हमेशा खूब खुश रहती हूं। खुद में जो बचपना है, वो जिंदा रहना चाहिए। शाहिद कपूर ने कहा कि वे आईफा को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं। जल्द ही उनके दो प्रोजेक्ट आने वाले हैं। वे अली अब्बास के साथ एक मूवी करने वाले हैं। इसके अलावा ओटीटी पर उनकी डेब्यू सीरीज फर्जी इस साल आने वाली है।

ananya_pandey.jpg

गिरकर उठने में आता है मजा
अनन्या पांडे वन पीस में बहुत खूबसूरत नजर आ रही थीं। उनसे पूछा गया कि वे किसके साथ परफॉर्म कर रही हैं। इस पर अनन्या ने कहा कि वे इंडिव्यूजल ‘ये जवानी है दीवानी’ पर परफॉर्म करने वाली हैं। इसके अलावा शाहिद कपूर के परफॉर्म में भी सरप्राइज विजिट करने वाली हैं। यो यो हनी सिंह भी मीडिया से मुखातिब हुए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गिरकर उठने में और मजा आता है।

आईफा रॉक्स के ग्रीन कारपेट पर ऑफ शोल्डर ब्लैक गाउन में सारा अली खान बेहद गॉर्जियस लग रही थीं। उन्होंने नमस्ते और मुस्कुराहट के साथ मीडिया का अभिवादन किया। इस दौरान उन्‍होंने गायक केके के निधन पर शोक व्यक्त किया। मुझे लगता है कि जो हुआ, वह दिल तोड़ने वाला है। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।

sara_ali_khan.jpg

यहीं लंबे समय बाद अभिनेता फरदीन खान को देखा गया। वे फॉर्मल आउटफिट में पहुंचे। फिल्म निर्माता अनुराग बसु भी ग्रीन कारपेट पर उत्साहित दिखे। उनसे पूछा गया कि आप सबसे अधिक किसकी परफॉर्मेंस को देखने के लिए उत्सुक हैं तो उन्होंने कहा-यो यो हनी सिंह। अनुराग बोले कि हनी सिंह उन्हें बेहद पसंद हैं। जब उनसे कहा कि हनी सिंह का एक गाना गा सकते हैं तो अनुराग ने थोड़ा सा गुनगुनाया और कहा कि हनी सिंह को गाना बेहद कठिन है।

फिल्म इंडस्ट्री में रहमान के 30 साल पूरे
आईफा की टेक्निकल अवार्ड नाइट में जब संगीतकार एआर रहमान को पुरस्कृत किया गया तो पता चला कि इंडस्ट्री को उन्होंने 30 साल दिए हैं। कार्यक्रम की होस्ट फराह खान ने हजारों लोगों के बीच इस बात का खुलासा करते हुए स्टैंडिंग ओवेशन की बात कही तो कार्यक्रम में मौजूद हजारों लोगों ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया और जबरदस्त तालियां बजी। ये सबूत था कि रहमान की धुन आज भी अपनी जगह कायम है।

इंडियन मूवीज के लिए मुफीद है अबू धाबी
भारतीय फिल्मों की शूटिंग को प्रोत्साहित करने के लिए अबू धाबी फिल्म कमीशन लगातार प्रयास कर रहा है। कई बड़ी बजट की फिल्में यहां शूट की गई हैं। अबू धाबी फिल्म कमीशन के कमिश्नर हंस फ्रैंकिन ने पत्रिका से विशेष बातचीत में बताया, भारत और अबू धाबी के बीच गहरे रिश्तों के कारण बॉलीवुड इसे पसंद करता है। सलमान, ऋतिक और कई बड़े कलाकारों की फिल्मों की शूटिंग यहां हुई है या चल रही है। भारतीय फिल्मों की शूटिंग के लिए यहां कई बड़े स्पॉट हैं। यूएई सरकार कई प्रकार की सुविधाएं भी प्रदान कर रही है। सलमान की सुपरहिट फिल्मों में अबू धाबी का भी बड़ा रोल है।

Hindi News / Jaipur / अबू धाबी में थिरके फिल्मी सितारे, सलमान खान ने बांधा समां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.