scriptसेल प्वाइंट का पब्लिक इश्यू खुला | Sale Point's public issue opens | Patrika News
जयपुर

सेल प्वाइंट का पब्लिक इश्यू खुला

20 जून को होगा बंद

जयपुरJun 15, 2023 / 12:56 am

Jagmohan Sharma

jaipur

सेल प्वाइंट का पब्लिक इश्यू खुला

मुंबई. सेल प्वाइंट (इंडिया) लिमिटेड का 50.34 करोड़ का पब्लिक इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 15 जून को खुला। पब्लिक इश्यू की आय का उपयोग कुछ कर्ज के पुनर्भुगतान, नए शोरूम की स्थापना और मौजूदा शोरूम की मरम्मत और नवीनीकरण, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। आईपीओ के बाद कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध होंगे। फस्र्ट ओवरसीज कैपिटल लिमिटेड इश्यू की लीड मैनेजर है। पब्लिक इश्यू 20 जून को बंद होगा। कंपनी 50.34 लाख इक्विटी शेयर 100 प्रति शेयर (90 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के प्रीमियम सहित) कुल मिलाकर रु 50.34 करोड़ इक_ा करेगी। आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1200 शेयर है जो रुपए में अनुवाद करता है। 2001 में निगमित, सेल पॉइंट (इंडिया) लिमिटेड की स्थापना मोहन प्रसाद पांडे और बाला बालाजी पांडे ने की थी। कंपनी की सफलता का श्रेय इसके प्रमोटरों के दूरदर्शी नेतृत्व को दिया जा सकता है, जिन्होंने गणनात्मक जोखिम लेने और परिचालन उत्कृष्टता पर जोर दिया।

Hindi News / Jaipur / सेल प्वाइंट का पब्लिक इश्यू खुला

ट्रेंडिंग वीडियो