25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भैंस बेंच कमाए थे 1.65 लाख रुपए, बंधक बना लूट लिए 2 लाख रुपए

धौलपुर में ओडेला रोड स्थित राजा विहार कॉलोनी में एक मकान में बुधवार रात तीन हथियारबंद बदमाश घुस गए और मकान मालिक और परिजनों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। बदमाश घर में रखे करीब 1 लाख 85 हजार लूट कर भाग गए। यह राशि भैंस बिक्री की थी। मकान मालिक मुकेश ने बुधवार को भैंस बेची थी, जिसकी राशि घर पर रखी हुई थी।

2 min read
Google source verification
b.jpg

धौलपुर में ओडेला रोड स्थित राजा विहार कॉलोनी में एक मकान में बुधवार रात तीन हथियारबंद बदमाश घुस गए और मकान मालिक और परिजनों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। बदमाश घर में रखे करीब 1 लाख 85 हजार लूट कर भाग गए। यह राशि भैंस बिक्री की थी। मकान मालिक मुकेश ने बुधवार को भैंस बेची थी, जिसकी राशि घर पर रखी हुई थी।

घटना में घायल परिजनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। परिजनों ने बताया कि बदमाश नकाबपोश थे। उधर, वारदात की सूचना पर पुलिस बदमाशों की तलाश में इलाके में नाकाबंदी कराई लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। घटना को लेकर मकान मालिक ने गुरुवार सुबह थाना निहालगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार ओडेला रोड स्थित राजा विहार कॉलोनी मुकेश पुत्र रामजीलाल का मकान है। रात करीब साढ़े बारह बजे तीन नकाबपोश हथियारबंद बदमाश मकान में दीवार फांद कर अंदर घुस आए। यहां बरामदे में सो रहे मकान मालिक मुकेश को पकड़ लिया और अलमारी की चाबी मांगी।

विरोध करने पर मुकेश के साथ लाठियों से मारपीट की। जिस पर आवाज सुनकर अंदर कमरों में सो रही पत्नी पुष्पा, पुत्र सूरज, पुत्री पृथ्वी जाग गए। बदमाशों ने इनके साथ भी मारपीट की। चाबी मिलने पर बदमाश 1.85 लाख रुपए निकाल कर भाग गए। जाते समय पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी। पीडि़त ने वारदात की सूचना निहालगंज थाना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कराई लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा।

आते ही मांगी चाबी, नहीं देने पर मारने की धमकी

बताया जा रहा है कि हथियारबंद बदमाशों ने बरामदे में सो रहे मुकेश को घेर लिया और हथियार तनाते हुए उससे अलमारी की चाबी मांगी। मुकेश के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की और चाबी नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी। शोर सुनकर परिजन आए जिनके साथ भी बदमाशों ने मारपीट की।

भैंस बिक्री के थे 1.65 लाख रुपए

पीडि़त ने पुलिस को बताया कि उसने बुधवार को एक भैंस बेची थी, जिसके उसे 1 लाख 65 हजार रुपए मिले थे। बदमाश भैंस बिक्री राशि और इसके अलावा करीब 22 हजार रुपए और निकाल कर ले गए। मुकेश भैंस बिक्री का कार्य करता है।

वारदात में नजदीकी व्यक्ति के होने का शक

सूत्रों के अनुसार पुलिस को वारदात में नजदीकी व्यक्ति के शामिल होने का शक है। बदमाशों ने आते ही मुकेश को धमकाते हुए उससे चाबी मांगी। माना जा रहा है कि बदमाशों को पहले से ही घर पर राशि रखे होने की खबर थी। पुलिस अब परिजनों से मामले में जानकारी जुटा रही है।

- परिजनों के साथ मारपीट कर नकदी लूटने के मामले में रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपियों की पुलिस तलाश में जुटी है।

- विजय मीणा, थाना प्रभारी निहालगंज धौलपुर

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग