जयपुर

सचिन शर्मा की मौत पर गरमाई सियासत: 5 लाख की सहायता पर फूटा गहलोत का गुस्सा, कहाः 50 लाख मिलने चाहिए

Sachin Sharma death case : राजधानी जयपुर के एसएमएस अस्पताल में दौसा निवासी सचिन शर्मा के गलत ब्लड ग्रुप चढ़ाने से हुई मौत के मामले में सियासत गरमा गई है।

जयपुरMar 05, 2024 / 11:16 am

Rakesh Mishra

Sachin Sharma death case : राजधानी जयपुर के एसएमएस अस्पताल में दौसा निवासी सचिन शर्मा के गलत ब्लड ग्रुप चढ़ाने से हुई मौत के मामले में सियासत गरमा गई है। अब पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार को आड़े हाथों लिया है। दरअसल सरकार ने सचिन शर्मा के परिजनों को पांच लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की थी।
गहलोत ने की ऐसी मांग
गहलोत ने सचिन शर्मा के परिजनों से मुलाकात कर कहा कि इस मामले में राज्य सरकार ने बेहद असंवेदनशील रवैया अपनाया है। आर्थिक रूप से बेहद कमजोर परिवार की आजीविका कमाने वाले सचिन शर्मा की मृत्यु के 9 दिन बाद परिजनों को केवल 5 लाख रुपए की मामूली सहायता देना नाकाफी है। इस सहायता के लिए भी परिजनों को प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ा था। उन्होंने कहा कि मेरी सरकार से मांग है कि सरकारी लापरवाही के इस मामले को विशेष प्रकृति का मानकर परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और एक परिजन को रोजगार दिया जाए।
परिजनों ने किया था प्रदर्शन
गौरतलब है कि मृतक सचिन के परिजनों ने शनिवार को आत्महत्या का प्रयास किया और गांव के पानी टंकी पर चढ़ गए। सचिन के पिता महेश चंद्र ने कहा था कि हमें अभी तक कोई सहायता नहीं मिली है। अब हम भले ही मर जाए, लेकिन यहां से नहीं हटेंगे। साथ में उनकी बेटी भी पानी की टंकी पर चढ़ी गई। करीब 5 घंटे की समझाइश के बाद परिजन उतरने को तैयार हुए थे।
ग्रामीणों ने कहा था कि सचिन की मौत के दौषी अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई, लेकिन अब तक उनके खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया है। सचिन अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला था। सचिन के पिता महेश शर्मा की करीब एक साल से किडनी खराब है। सचिन की मौत के बाद अब उसके परिवार में कोई कमाने वाला भी नहीं है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान: शादी के एक दिन पहले दुल्हन का अपहरण, जानिए चौंकाने वाला मामला

Hindi News / Jaipur / सचिन शर्मा की मौत पर गरमाई सियासत: 5 लाख की सहायता पर फूटा गहलोत का गुस्सा, कहाः 50 लाख मिलने चाहिए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.